बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार की जनता ने लालूप्रसाद और रामविलास पासवान की नकारात्मक राजनीति को खारिज कर दिया है।
कुमार ने लोकसभा चुनाव के परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शनिवार को यहाँ कहा कि बिहार की जनता ने निश्चित रूप से नकारात्मक राजनीति को ठुकरा दिया है। यह वोट विकास के लिए है।
बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है और हम इस जनादेश को शिरोधार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि जनादेश की चर्चा सब अपने-अपने ढंग से करेंगे, लेकिन जिस तरह के रुझान आ रहे हैं, उससे साफ है कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस को फायदा हुआ है।