लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस की भारी विजय के बाद विजयी उम्मीदवारों के समर्थक ढोल-नगाड़ों के साथ दस जनपथ पहुँचे।
कांग्रेस समर्थक जय हो... और सोनिया, राहुल, प्रियंका एवं मनमोहन जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की चाँदनी चौक संसदीय सीट से केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के भारी अंतर से विजय के बाद उनके समर्थक खुली जीप में सवार होकर सोनिया गाँधी के आवास पहुँचे।
शाम तक राजधानी के दो विजयी उम्मीदवार कपिल सिब्बल और कृष्णा तीरथ भी दस जनपथ पहुँच गए। विजयी उम्मीदवारों के समर्थकों के जयकारों से अकबर रोड गूँजता रहा।
वाम मुख्यालय पर भाँगड़ा : पश्चिम बंगाल में किला ढहने से पहले ही निराश वामदलों के कार्यालय के सामने नई दिल्ली सीट के कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन के समर्थक ढोल-नगाड़े के साथ पहुँचे। कांग्रेस कार्यकर्ता माकन की जीत का जश्न गोल मार्केट स्थित माकपा मुख्यालय गोपालन भवन के सामने मनाते नजर आए।
माकपा कार्यकर्ता जहाँ निराश नजर आए वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माकन की जीत का जश्न माकपा मुख्यालय के बाहर करीब घंटेभर तक मनाया। कांग्रेस के उत्साही समर्थक मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ यहाँ आए थे।