दूसरे चरण में 55 प्रतिशत मतदान
झारखंड में हिंसा, अन्य राज्यों में शांति
लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के तहत 12 राज्यों की 140 सीटों के लिए आज हुए चुनाव में लगभग 55 प्रतिशत तक मतदान होने की सूचना है। झारखंड में नक्सली हिंसा की छुटपुट घटनाओं के अलावा मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि झारखंड के गिरिडीह जिले के दादी श्रीरामपुर के लिए माओवादियों द्वारा एक वाहन को निशाना बनाकर फेंके गए बम में एक अधिशासी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद और एक कांस्टेबल घायल हो गया। ये दोनों राँची से लगभग 200 किलोमीटर दूर गिरिडीह जिले में बने अपने मतदान केन्द्र पर जा रहे थे।
एक अन्य घटना में सुरक्षा बलों ने लगभग एक घंटे की गोलीबारी के बाद राँची से 165 किलोमीटर दूर पूर्वी सिंहभूम जिले के बांसडेरा में मतदान बाधित करने के नक्सलियों के प्रयास विफल कर दिए।
प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर ने कड़ी सुरक्षा के बीच गुवाहाटी लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र पर मतदान किया। आज कई राजनैतिक हस्तियों ने बाकायदा आम नागरिकों की तरह लाइन में लगकर अपने मताधिकारिक का उपयोग किया।
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह ने भी अपनी पत्नी गुरशरण कौर के साथ गुवाहाटी में मतदान किया, जबकि भाजपा के प्रमुख नेता मुरली मनोहर जोशी ने इलाहाबाद में, सुषमा स्वराज ने भोपाल में, केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में और उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में मतदान किया।
बारह राज्यों के 140 लोकसभा क्षेत्रों में भारी मतदान हुआ और लगभग प्रतिशत मतदान होने की सूचना है।
उड़ीसा में 55 से 60 प्रतिशत, असम में 62 प्रतिशत, आंध्रप्रदेश में 68 प्रतिशत, कर्नाटक में 55 प्रतिशत, उत्तरप्रदेश और बिहार में 44 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 43 से 45 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 56 प्रतिशत, गोवा में 55 प्रतिशत, जम्मू कश्मीर में 46 प्रतिशत, झारखंड में 47 प्रतिशत और त्रिपुरा में 78 से 80 प्रतिशत मतदान हुआ।