राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आडवाणी का प्रधानमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा। नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा कि मोदी हत्यारे हैं।
उन्होंने केंद्र में सांप्रदायिक और विभाजनकारी ताकतों को सत्ता में आने से रोकने के लिए लोजपा और सपा के साथ हाथ मिलाने की बात की और प्रधानमंत्री बनने के लालकृष्ण आडवाणी के मंसूबों पर पानी फेरने का संकल्प किया।
लालू ने चंडीगढ़ लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार हाफिज अनवर उल हक के समर्थन में सोमवार को एक चुनाव रैली में कहा कि हमने पहले ही बिहार में लालकृष्ण आडवाणी के रथ को रोक दिया था और इस बार फिर प्रधानमंत्री बनने का उनका सपना महज सपना ही रह जाएगा।
उन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार आडवाणी पर हमला करते हुए कहा कि जिन लोगों ने भाइयों और समुदायों के बीच नफरत का बीज बोया है, वे कभी भी इस देश का प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं।
राजद सुप्रीमो ने भाजपा, आरएसएस, बजरंग दल और शिवसेना के साथ अपनी लड़ाई की बात करते हुए आरोप लगाया इन ताकतों ने हमारे समाज में जहर घोला है और समुदायों के बीच नफरत की भावना पैदा की है।
उन्होंने कहा कि शरीर में खून की अंतिम बूँद रहने तक मैं इन ताकतों को मजबूत नहीं होने दूँगा। केंद्रीय रेलमंत्री ने गुजराज के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को 'हत्यारा' करार देते हुए कहा कि गुजरात दंगों के मामले में मोदी हत्यारे हैं। उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया है कि गुजरात दंगों की सुनवाई एक स्वतंत्र जाँच एजेंसी करे।