महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा मत पाने वाले भाजपा महासचिव गोपीनाथ मुंडे ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की चुनावी विफलता ने दिखा दिया कि राज्य में शरद पवार का जादू नहीं चल सका।
मुंडे ने कहा कि पवार ने हताशापूर्वक मेरी हार सुनिश्चित करने का प्रयास किया लेकिन मैंने न सिर्फ उनसे ज्यादा वोट पाए, बल्कि राज्य में सबसे ज्यादा मत पाने वाले उम्मीदवार के रूप में उभरा।
उन्होंने कहा कि अगर पवार और अन्य राकांपा मंत्री दूसरे लोकसभा क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित करते तो उनकी पार्टी को कुछ और सीटें मिल जातीं। उसके विपरीत वे बीड में टिके रहे क्योंकि मैं मुख्य निशाना था।
मुंडे ने कहा प्रधानमंत्री बनने का पवार का सपना सपना ही बना रहेगा। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि अब राज्य में सबसे बड़ा मजाक प्रधानमंत्री बनने की पवार की लालसा है।