जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की कामयाबी को मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार की अच्छी नीतियों का नतीजा करार दिया।
उमर ने यहाँ संवाददाताओं से कहा केन्द्र में पिछले पाँच वर्षों के अपने कार्यकाल के दौरान लागू की गई जनकल्याणकारी नीतियों की बदौलत संप्रग एक बार फिर सत्ता में लौटा है।
उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार ने युवाओं और किसानों के कल्याण तथा ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए अनेक नीतियाँ एवं योजनाएँ शुरू की थीं जिसका सुफल उसे लोकसभा चुनाव में कामयाबी के रूप में मिला है।