कांग्रेस की युवा सांसद एवं स्व. सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त को उम्मीद है कि महिलाओं को संसद में 33 प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा नई सरकार के कार्यकाल में हकीकत बनेगा। प्रिया को उम्मीद है कि नई कैबिनेट में कई नए चेहरे होंगे।
यह पूछने पर कि क्या वे संसद में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का सपना इस बार पूरा होने की उम्मीद रखती हैं, उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि महिला सांसदों की इस बार की संख्या को देखते हुए ऐसा हो सकता है।
इस बार के लोकसभा चुनाव में जीतने वाली महिलाओं ने पहली बार 50 का आँकड़ा पार किया है। महिलाओं को लोकसभा में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाने के बारे में एक अन्य सवाल पर प्रिया ने कहा कि इस बार महिलाओं की संख्या निश्चित रूप से बढ़ी है। यह तो शुरुआत भर है। हम विधानसभा और नगर निगम चुनावों में आँकड़ों में परिवर्तन देखेंगे।
पार्टी में युवाओं के शामिल होने के बारे में पूछने पर कांग्रेस सांसद ने इसका श्रेय कांग्रेस महासचिव एवं युवा सांसद राहुल गाँधी की नेतृत्व क्षमता को दिया।
उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी ने युवाओं को खासा आकर्षित किया है। युवा उन्हें अपने आप से जोड़कर देख पाते हैं। लोकसभा में इस बार कई युवा चेहरे आए हैं।
यह पूछने पर कि क्या राहुल को कैबिनेट में शामिल होना चाहिए, प्रिया ने कहा कि मुझे खुशी होगी लेकिन यह राहुल गाँधी और पार्टी आलाकमान का फैसला होगा। प्रिया ने इन सवालों को टाल दिया कि राजनीतिक दलों में नई संप्रग सरकार को समर्थन के लिए आपाधापी क्यों है।