Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भाजपा का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए-सोनिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी
धार (भाषा) , शुक्रवार, 24 अप्रैल 2009 (11:01 IST)
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने भारतीय जनता पार्टी पर आतंकवाद के समक्ष घुटने टेक देने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि आतंकवाद से लड़ने के लिए कांग्रेस को केसरिया पार्टी से किसी प्रकार के प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है।

सोनिया ने धार जिले के राजगढ़ के मेला मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी गजेन्द्रसिंह राजूखेड़ी के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब देश में भाजपा के नेतृत्व में राजग की सरकार थी तब उन्होंने आतंकवाद के समक्ष घुटने टेक दिए थे जबकि कांग्रेस ने हमेशा आतंकवाद और फिरकापरस्तों के खिलाफ संघर्ष किया है।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी और राजीव गाँधी की शहादत का जिक्र करते हुए सोनिया गाँधी ने कहा कि अब यही भाजपा हमें बताने की कोशिश कर रही है कि आतंकवाद से कैसे निपटा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि बिजली संकट से निजात दिलाने के लिए कांग्रेस ने अपनी सरकार को दाँव पर लगाकर अमेरिका के साथ परमाणु करार किया था और उस समय भाजपा ने इस करार का इस हद तक विरोध किया था कि महीनों संसद नहीं चलने दी थी। उन्होंने कहा कि भाजपा का बस चले तो वह सारी जनहितैषी योजनाएँ बंद करा दे।

सोनिया गाँधी ने मध्यप्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने सूई से लेकर ट्रैक्टर तक का ऋण माफ करने का वायदा किया था लेकिन यह वायदा पूरा नहीं कर उसने किसानों के साथ धोखा किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi