भाजपा के उत्तरप्रदेश के चुनाव प्रभारी कलराज मिश्र ने रविवार को कहा कि कल्याणसिंह की वजह से सपा को राज्य में मुस्लिम मतों का नुकसान हुआ है, जबकि दलित वोट बसपा से सरक गए हैं।
मिश्र ने यहाँ कहा उत्तरप्रदेश में सपा ने मुस्लिम वोट खो दिए हैं और वे कांग्रेस को गए। इसकी वजह कल्याणसिंह का मुलायमसिंह से हाथ मिलाना रही।
उन्होंने कहा कि दलित वोट कांग्रेस और बसपा के बीच बँट गया। मिश्र ने कहा कि भाजपा और राजग को राज्य में 15 सीटें मिली हैं और 18 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर आए हैं।