पंद्रहवें आम चुनाव में राजस्थान की पच्चीस लोकसभा सीटों में कांग्रेस को गत आम चुनाव के मुकाबले 525 प्रतिशत की बढ़ोतरी ने सौलह सीटों का इजाफा कर बीस सीटों पर पहुँच दिया।
भाजपा को गत आम चुनाव के मुकाबले 12.45 प्रतिशत कम मत मिले। वर्ष 2004 में हुए चौदहवें आम चुनाव में कांग्रेस को 41.43 मत मिले और वह मात्र चार सीटों पर ही जीत सकी थी, जबकि भाजपा ने 49.01 प्रतिशत मत लेकर इक्कीस सीटों पर जीत दर्ज की थी।
पंद्रहवें आम चुनाव में कांग्रेस पूर्व आम चुनाव से बेहतरीन प्रदर्शन कर बीस सीटों पर अपना परचम फहराने में कामयाब रही, जबकि भाजपा को 36.56 प्रतिशत मत लेकर चार सीटों पर संतोष करना पड़ा।