सरकार बनाने के प्रयासों पर पानी फिर जाने से निराश भाजपा खेमे में महसूस किया जा रहा है कि वरुण गाँधी के नफरतभरे भड़काऊ भाषण भी पार्टी के खराब प्रदर्शन की मुख्य वजहों में से एक हैं।
पार्टी महसूस करती है कि पीलीभीत में वरुण के भड़काऊ भाषणों से मतों का धुवीकरण हुआ है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि मुस्लिम वोट कांग्रेस के पक्ष में गए। विशेषकर उत्तरप्रदेश में ऐसा ही हुआ है।
सूत्रों ने बताया कि वरुण की टिप्पणियों के बाद भाजपा यह निर्णय नहीं ले पा रही थी कि वह वरुण की उम्मीदवारी खत्म करे या नहीं क्योंकि कुछ नेताओं का मानना था कि इससे भाजपा के वोट पर असर पड़ता।
पार्टी के दो मुस्लिम नेताओं मुख्तार अब्बास नकवी और शाहनवाज हुसैन ने वरुण की टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ खुलकर गुस्से का इजहार किया था।