लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रमुख रामविलास पासवान ने यह स्पष्ट किया कि संप्रग का वामदलों से कोई विरोध नहीं है और वे चाहते हैं कि वामदल धर्मनिरपेक्ष शक्तियों के साथ रहें।
पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पासवान ने कहा कि हम लोग कभी भी वामदलों के विरोध में नहीं रहे। हम हमेशा चाहते हैं कि वामदल धर्मनिरपेक्ष शक्तियों के साथ रहें।
पासवान ने अपनी यह प्रतिक्रिया राजद प्रमुख लालूप्रसाद के इस कथित बयान पर दी कि चुनाव के बाद केंद्र में संप्रग की सरकार नहीं बनने की स्थिति में वामदलों के लिए चुनाव बाद समझौते के लिए द्वार खुले रहेंगे।
पासवान ने आगे कहा कि केंद्र में सरकार बनाने को लेकर वामदलों से अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है।