भाजपा उम्मीदवार वरुण गाँधी के भड़काऊ भाषण के लिए चर्चा मे रही पीलीभीत लोकसभा सीट 15वीं लोकसभा चुनावी मैदान मे उतरे उम्मीदवारों में संभवत: सर्वाधिक अमीर उम्मीदवार के लिए भी चर्चा मे आ गई है और यह उम्मीदवार कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे उनके मामा वीरेन्द्रसिंह हैं, जिन्होंने उनके पास 631 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति होने की जानकारी दी है।
पीलीभीत लोकसभा सीट से दाखिल नामांकन पत्र के साथ प्रस्तुत वीरेन्द्रसिंह के हलफनामे के अनुसार वे 15 लाख रुपए नकद के मालिक हैं जबकि उनके 26 लाख रुपए विभिन्न बैंकों मे जमा हैं।
सिंह की असली पूँजी देश के विभिन्न भागों मे स्थित उनकी व्यावसायिक और खेती की जमीनें हैं जिनकी कीमत 600 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
सिंह के हलफनामे के अनुसार उनके पास भोपाल और दिल्ली को मिलाकर 100 एकड़ से अधिक व्यावसायिक भूखण्ड हैं, जिनकी कीमत 206 करोड़ रुपए बताई गई है।
वरुण गाँधी के मामा वीरेन्द्रसिंह के पास मध्यप्रदेश के रायसेन मे 366 एकड़, दिल्ली में 180 एकड़ और भोपाल में 54 एकड़ की कृषि भूखण्ड हैं जिनकी कुल कीमत 414 करोड़ रुपए बताई गई है।
सिंह के पास 11 करोड़ रुपए कीमत के दो मकान और 14 लाख कीमत की तीन गाड़ियाँ भी हैं। सिंह अविवाहित हैं और उनके विरुद्ध तीन मुकदमे लंबित हैं, जिनमें से एक अनुसूचित जाति, जनजाति अधिनियम के तहत भी है।