भाजपा ने गुरुवार को दावा किया कि लोकसभा के लिए अब तक हुए दो चरण के मतदान को लेकर उसकी जमीनी रिपोर्ट कहती है कि संप्रग जा रहा है और राजग आ रहा है।
पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने यहाँ संवाददाताओं से कहा कि लोकसभा की लगभग आधी यानी 265 सीटों के लिए मतदान हो चुका है और हमारी जमीनी रिपोर्ट बताती है कि हम सत्ता में वापसी कर रहे हैं।
उन्होंने पार्टी की इस जमीनी रिपोर्ट का राज्यवार आँकड़ा देते हुए बताया कि राजग झारखंड में स्वीप कर रहा है। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पहले की स्थिति यह है यानी हम क्रमश: 11 और 25 सीटें जीत रहे हैं। असम में कम से कम 11 सीटें और गोवा में दोनों सीटें हम जीत रहे हैं।
जावड़ेकर ने दावा किया कि बिहार में अब तक 26 सीटों पर मतदान हुआ है जिनमें से राजग को 19 सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और कर्नाटक में राजग की स्थिति में पहले से सुधार होगा और उत्तर प्रदेश में इस चुनाव में पार्टी नए सिरे से खड़ी होगी।
उन्होंने बताया कि पार्टी की जमीनी रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस जिन दो राज्यों यानी आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के जरिए सत्ता में आयी थी वहाँ कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों का सफाया होने जा रहा है।
भाजपा प्रवक्ता ने उड़ीसा के बारे में दावा किया कि बीजद से अलग होने के बावजूद न सिर्फ लोकसभा सीटों में पार्टी की स्थिति पहले से बेहतर होगी बल्कि वहाँ के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी किंगमेकर की भूमिका निभाएगी।