लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता में बने रहने का जनादेश मिलने के 100 दिन के भीतर देश की अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार करने के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दावे पर भाजपा ने शनिवार को उनसे पहले इस बात का जवाब देने को कहा कि पिछले पाँच साल में उन्होंने अर्थव्यवस्था का बंटाधार क्यों होने दिया।
पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहाँ संवाददाताओं से कहा कांग्रेस और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सबसे पहले इस बात का खुलासा करना चाहिए कि उन्होंने अर्थव्यवस्था का 100 दिन में पुनरुद्धार करने का मिथ्या वादा करने से पहले पूर्व के 1826 दिनों में अर्थव्यवस्था को बदहाल क्यों होने दिया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने तीन आर्थिक विशेषज्ञों, डॉ. मनमोहन सिंह, डॉ. चिदंबरम और डॉ. अहलूवालिया के अपनी पार्टी में होने की खूब शेखी बघारी थी लेकिन देश ने आर्थिक विशेषज्ञों की इस त्रिमूर्ति की चहुंदिश विफलता का नजारा अपनी आँखों से देख लिया है।
उन्होंने कहा कांग्रेस और प्रधानमंत्री राष्ट्र की चुनौतियों पर विफल रहे हैं। आम आदमी उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। हम उन्हें चुनौती देते हैं कि वे हमारे साथ अर्थव्यवस्था की स्थिति पर खुली बहस करें।