Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओह, आई एम इन लव....

कहीं मुझे प्यार हुआ तो नहीं है...

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्यार
, सोमवार, 11 जुलाई 2011 (11:07 IST)
कई बार आप खुद समझ नहीं पाते कि आपको प्यार हुआ भी है कि नहीं..आइए हम करते हैं आपकी मदद...ये 12 बातें साबित कर देंगी कि आप प्यार में है कि नहीं...

ND


12.जब आप रात को उससे फोन पर बात कर लेते हैं और फोन रख देते हैं, और फोन रखने के दो मिनट बाद भी आपको उनकी याद आती है....

11. जब आप उनके साथ होते है तो खुद ही धीरे चलने लगते हैं....

10. उनके आसपास होने से खुद आपको शर्म आने लगती है.....

9. उनकी आवाज सुनते ही आपके चेहरे पर हंसी खिल जाती है......

8. जब उनकी तरफ आप देखते हैं तो आसपास खड़ा कोई और नजर नहीं आता, बस वही नजर आता है....

6. ऐसा लगने लगता है कि यह वही है, जिसके बारे में आप सोचते हैं.......

5. आप को यह एहसास है कि जब भी आप उन्हें देखते हैं तो हमेशा हंसते रहते हैं.....

4 . उन्हें देखने के लिए आप कुछ भी कर सकते हैं......

3. यह सब पढ़ते समय आपके दिमाग में किसी एक इंसान की सूरत घूम रही है......

2. यह पढ़ते समय आप उस इंसान के बारे में पढ़ने में इतने मशगूल थे कि आपको ध्यान ही नहीं रहा कि सातवें नंबर का पाइंट तो है ही नहीं.......

1. अब आप ऊपर जाकर 7वां नंबर ढूंढेगें, और नीचे आकर खुद पर ही हंसेंगे।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi