Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या करें, जब रूठ जाए हमदम...

वेबदुनिया डेस्क

Advertiesment
हमें फॉलो करें डेटिंग टिप्स
PR
प्यार और तकरार स‍िक्के के दो पहलू क‍ी तरह हैं। जहां प्यार होता है वहां मनमुटाव भी होता है। अक्सर युवा छोटी-बड़ी बातों को लेकर अपने पार्टनर से झगड़ते हैं। कई द‍िनों तक बातचीत नहीं करते और फिर रूठने-मनाने का दौर शुरू हो जाता है।

रूठे हुए हमदम को मनाने का एक अलग ही मजा है दोस्तों। कहा जाता है कि तकरार से प्यार बढ़ता है। ऐसी छोटी-छोटी म‍ीठी तकरार आपको और कर‍ीब ले आती हैं। ये छोटी-छोटी तकरार जीवन भर हसीन यादों की तरह आपके दिल और दिमाग में छाई रहती हैं जिन्हें याद करके आप अचानक ही मुस्कुरा देते हैं, लेकिन यह तकरार ज्यादा दिन कायम रह जाए तब आपके रिश्ते के लिए घातक भी साबित हो सकती है। प्यार में ज्यादा द‍िन क‍ी दूरी अच्छी नहीं होती। इसल‍िए जरूरी है क‍ि आप जल्द ही अपने रूठे सजना/सजनी को मना लें।

उन्हें मनाने के ल‍िए आप वही करें जो आपके प्रिय को अच्छा लगता हो। उन्हें स्पेशल अहसास कराएं ताक‍ि वे जान सकें क‍ि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं और वे आपके लिए कितने खास हैं। नीचे लिखे कुछ उपयोगी टिप्स अपनाएं और दूरियां बढ़ने से पहले मना लें अपने प्यार को...

webdunia
ND
1 उनके लिए कोई सरप्राइज प्लान करें। चाहे लंच हो, डिनर हो या फिर कोई ग‍िफ्ट।

2 अपने प्रिय के समय का ध्यान रखें और उसी के अनुसार एक पूरा ‍द‍िन प्लान करें। उस दिन सिर्फ वही काम करें जिनसे आपके हमदम को खुशी मिलती हो। भूलकर भी उस दिन ऐसा कोई काम न करें जो उन्हें मनाने की जगह और नाराज कर दे।

3 पुरानी बातों को ड‍िस्कस न करें। अगर आपका पार्टनर उन्हें ड‍िस्कस करना भी चाहे तो उन्हें प्यार से दूसरी बातों में लगा लें।

4 अपने पार्टनर की पसंद का गाना या उनक‍ी तार‍ीफ में कोई शायरी ल‍िख कर भेजें। ल‍िखे हुए शब्द द‍िल तक जल्दी पहुंचते हैं।

5 अपने हाथों से बना कुछ दें। कोई कार्ड या फ‍िर अपने हाथों का बना खाना।

6 अपने पार्टनर क‍ी पसंद के कपडे़ पहनें। उनकी तारीफ करें। उन्हें 'सॉरी' टेग के साथ बुके या ग्रीटिंग कार्ड भेजें।

लंबी तकरार का मुख्य कारण होता है इंसान का अहम्। अक्सर युवा यही सोचते हैं कि हमारी गलती नहीं है तो हम क्यों मनाएं और उनका यही ईगो रिश्तों की डोर को कमजोर बना देता है ‍और इसे टूटने की कगार पर ले आता है। अगर आपके मन में भी यही भाव है तब इन्हें दिल से निकाल दें और दिए गए टिप्स अपनाकर अपने हमदम को मनाने की पहल करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi