Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डेटिंग : जहां कोई ना हो...!

डेटिंग के 10 रोमांटिक प्लेस

Advertiesment
हमें फॉलो करें डेटिंग
, गुरुवार, 30 जून 2011 (16:25 IST)
ND
डेटिंग के लिए सबसे महत्वपूर्ण जगह लाइब्रेरी होती है।

रहवासी क्षेत्र से दूर हटकर कोई भी दूर की एकांत जगह, पहाड़ी, बाग आदि।

वीडियो स्टोर में भी डेटिंग की जा सकती है।

किसी भी सुपर मार्केट या सुपर बाजार में भी डेटिंग तय हो सकती है।

फास्टफूड सेंटर या अन्य कोई खाने-पीने की जगह या कॉलेज की केन्टीन।

किसी भी डांस ग्रुप की सदस्यता ग्रहण कर वहाँ डेटिंग कर सकते हैं।

सिनेमा हॉल या कोई भी डार्करुम।

किसी संस्था के स्वयंसेवी बनकर कार्य का क्षेत्र एक अच्छा डेटिंग स्थल हो सकता है। इससे आप अपने साथी की सामाजिक सोच के बारे में पता लगा सकते हैं।

कोई भी धार्मिक स्थल पर भी डेटिंग हो सकती है। इससे आपको एक मौका मिलता है अपने साथी के बारे में जानने का कि अलग-अलग माहौल में वह किस तरह से व्यवहार करता है। साथ हो इससे रिश्ते में गंभीरता का आकलन भी किया जा सकता है।

webdunia
ND
इंटरनेट पर चैट रूम या मैसेंजर बोर्ड आदि। यह पारंपरिक डेटिंग स्थल से हटकर एक नया अनुभव देते हैं। युवा वर्ग के लिए यह सबसे पसंदीदा तरीका है डेटिंग का। इसे सायबर डेटिंग कह सकते हैं।

एक खास जगह और... इन सबसे हटकर एक और महत्वपूर्ण जगह होती है, जहां आप अपने रोमांस पार्टनर के साथ कभी भी, कहीं भी निडरता के साथ डेटिंग कर सकते हैं और वह है आपके सपनों में।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi