Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तुम हो सबसे स्‍पेशल गि‍फ्ट...

Advertiesment
हमें फॉलो करें रोमांस
- पूजा पाण्डेय

ND
अर्चना ने अपने पति से बात करने के बाद मोबाइल को टेबल पर रखा और मेरी तरफ देखकर हल्की सी मुस्कान दी तो लगा वो कुछ बताना भी चाहती है और कुछ छिपाना भी। मैंने छेड़ते हुए पूछा ऐसा क्या कह दिया भाई साहब ने कि लाल हुई जा रही हो? प्याजो। अर्चना ने जैसे खुद से बातें करते हुए कोई शब्द दुहराया हो। बात मेरी समझ में नहीं आई।

प्याजो...क्या मतलब, मैंने बेहद जिज्ञासा के साथ उसकी ओर देखा। अर्चना शर्माते हुए बोली ये मेरा नया नाम है। नया नाम? मेरी समझ में नहीं आ रहा था कि अर्चना कहना क्या चाहती हैं। खैर करीब 20 मिनट तक अर्चना के पीछे पड़ने के बाद जो बात मेरे पल्ले पड़ी, वो न केवल मजेदार है बल्कि हर पति और पत्नी के जानने लायक भी।

दरअसल अर्चना के पति अकसर उसे नए-नए नामों से पुकारते रहते हैं। ये नाम उन चीजों से प्रेरित होते हैं जो उन्हें बेहद कीमती या अहम लगती हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अर्चना का लेटेस्ट नाम प्याज से प्रेरित होकर रखा क्योंकि प्याज उन्हें इस हफ्ते की सबसे कीमती चीज लगी।

बात स्पेशल फील कराने की है
प्याज तो एक उदाहरण भर है। अर्चना के पति उसे कभी मीठी सुपारी, कभी गोलगप्पा तो कभी इमरती और न जाने क्या-क्या कहकर पुकारते हैं। किसी के लिए ये बात हँसी में उड़ा देने की हो सकती है लेकिन अर्चना कहती है ये बात किसी भी पत्नी को स्पेशल फील कराने की है।

ये जताने की है कि हाँ तुम मेरे लिए खास हो। अर्चना बताती है कि शादी के पहले ही उसके पति ने बर्थडे पर जो एसएमएस किया था वो उसने संभाल कर रखा हुआ है।

मैसेज था तुम मेरी जिंदगी में बहुत आखिरी में मिली सबसे खूबसूरत तोहफा हो, जिसे मैं हमेशा-हमेशा संभाल कर रखूँगा। अब अर्चना के पति अगर पसंद की चीजों से बीवी की तुलना करते हैं तो कहीं न कहीं अपने उसी संदेश पर अमल करते दिखते हैं, जो उन्होंने शादी के पहले भेजा था।

webdunia
ND
भरोसा करें खुद से ज्यादा
नो लाइफ विदाउट वाइफ। पत्नी अर्धांगनी होती है। घर की नींव होती है। और भी न जाने क्या-क्या। सारी बातों का मतलब एक ही है बीवी की अहमियत समझिए। गाड़ी के दो पहिए हैं और दोनों में एक भी पंक्चर हुआ तो आगे बढ़ना मुश्किल है। सात फेरों के वक्त दिए गए बचन अगर हकीकत में तब्दील कर दिए जाएँ तो कोई नुकसान नहीं है।

मसलन बीवी पर खुद से ज्यादा भरोसा करें। खुद से ज्यादा भरोसे का मतलब क्या है? बस इतना कि किसी भी फैसले के वक्त पत्नी की राय का पूरा सम्मान किया जाए। कई मौकों पर अगर पति पत्नी की राय ले, इतना भर कह दे जो तुम ठीक समझो, मुझे लगता है तुम जो करोगी घर के लिए बेहतर ही करोगी, तो रिश्तों में मजबूती आती है।

समझें मन की बात
पिछले रविवार अर्चना और उसके पति मेरे घर आए तो कई मौकों पर दोनों ने एक साथ एक ही बात कही। मैं हैरान हुई तो दोनों कहने लगे इसमें कोई रॉकेट साइंस नहीं है। दरअसल आप एक-दूसरे को प्यार करते हैं तो एक-दूसरे को बेहतर समझते भी हैं। और एक दूसरे को समझने के बाद कहीं किसी किस्म का विवाद रह नहीं जाता। अच्छी बात ये है कि अर्चना के पति ही ये जिम्मेदारी निभाते हैं कि अर्चना के मन में कहीं कोई उदासी तो नहीं पनप रही?

ऑर्डर-ऑर्डर
अर्चना के बेडरूम में एक सफेद रंग का बोर्ड लगा हुआ है जिसमें पति के लिए कुछ सलाह हैं, ठीक लगे तो ऐसा ही एक बोर्ड आप भी अपने कमरे में लगा दें।

1. कभी भी पत्नी के सामने दूसरी महिला की तारीफ न करें।

2. अगर झगड़ा हो भी जाए तो सौ की गिनती में इसे खत्म कर दें।

3. प्यार के इजहार का जो भी तरीका हो, उसे फिक्स करें और किसी भी कीमत पर न भूलें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi