Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लव-मंत्र : वो रूठें तो और तड़पाएं

ऐसे मनाएं अपने बॉयफ्रेंड को

Advertiesment
हमें फॉलो करें रोमांस टिप्स
FILE

जब आपका बॉयफ्रेंड आपसे किसी छोटी-सी बात पर गुस्सा हो जाए और लाख मनाने पर भी न माने तो आपको क्या करना चाहिए। यदि बात हाथ से निकल गई हो तो यह समझने में ही भलाई है कि अच्छा हुआ जो ऐसे व्यक्ति से पीछा छूट गया और यदि नहीं तो फिर कुछ नकारात्मक तरीके अपनाने होंगे जिससे वह तड़प कर आपके पास आ जाए।

- पूरी तरह से उससे दूर रहने का प्रयास करें। कुछ भी बात न करें। कोई सॉरी नहीं, कोई गुडबाय नहीं तथा कोई सफाई नहीं। फोन आए तो अपना फोन स्विच ऑफ कर दें। इस दौरान कुछ नए मित्रों के साथ अपने आपको व्यस्त रखने का प्रयास करें।

- यदि आपके पास उसका ई-मेल आता है तो उसे बिना कुछ लिखे ही सेंड कर दें। यदि वॉइस मेल पर कुछ मैसेज आए तो उसे बिना सुने ही डिलीट कर दें।

- उस तक किसी भी तरह यह खबर पहुंचाएं कि उसका पक्का दोस्त आपसे दोस्ती करने के लिए तैयार है और आपको भी वो अच्छा लगता है। कभी उसके सामने ही उसके दोस्त के साथ होटल में जाएं और बहुत अच्छी तरह से अभिनय करें।

webdunia
FILE
- थोड़े समय बाद उसको मालूम पड़ना चाहिए कि आपने अपना जीवन समाज सेवा में लगाने का फैसला कर लिया है और आप किसी आश्रम में जाने का मन बना रही हैं।

- सफेद कपड़ों का प्रयोग शुरू कर दें। होटल में जाने पर सबके सामने बिल्कुल सात्विक आहार का आर्डर दें, कोई न कोई तो ये खबर उस तक पहुंचाएगा ही।

और अंत में ब्रह्मास्त्र का प्रयोग..। उस तक यह खबर पहुंचाएं कि आप बेहद गंभीर रूप से बीमार हैं यदि उसके मन में आपके लिए प्यार होगा तो वह अपने आप खिंचा चला आएगा। नहीं तो उसे बाय-बाय कह देना ही ठीक है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi