सात फेरों के सात खूबसूरत वचन
, बुधवार, 3 अगस्त 2011 (11:54 IST)
वचन जो वर लेता है वधु से पहला- अगर तुम मेरी अर्द्धांगिनी बनना चाहती हो तो किसी पर पुरुष से नहीं मिलना, बिना बताए मायके नहीं जाना और किसी निर्जन स्थान पर नहीं जाना। दूसरा- रात में घर से नहीं निकलना और पानी भरने नहीं जाना। तीसरा - किसी भी पूजन, जप, तप में मेरे साथ रहना। चौथा- कभी कोई दान अकेले नहीं करना, उसमें मुझे सहभागी बनाना। पांचवां - किसी पर पुरुष के साथ नहीं रहना और कहीं भी अकेले नहीं जाना। वचन जो वधु लेती है वर से छठवां- आप मुझे हर स्थान पर अपने साथ लेकर चलना, देश हो या विदेश।
सातवां- किसी भी काम को करने से पहले मुझसे सलाह जरूर लेना और ये वचन दोनों के लिए आठवां- शादी के तुरंत बाद अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन जरूर कराएंगे।।।