सैरसपाटे से हो जाएँ रिफ्रेश
दोस्तो! बारिश का मौसम है। जहाँ नजर घूमाएँगे तो देखेंगे कि प्रकृति भी नहा-धोकर खड़ी है। सुंदर-सुंदर फूल उगे हैं, झरने, काफी ऊँचाई से गिरते फॉल्स आदि सोचकर ही मन रोमांचित हो उठता है। ऐसे अनेक पिकनिक स्पॉट होते हैं जोकि विशेष रूप से बारिश में अपना अलग ही मजा देते हैं।ऐसे मौसम में घूमना-फिरने से हुआ प्रफुल्लित मन आपको इस धरा पर रहने ही नहीं देता। महसूस होता है मानो हम पर लगाकर उड़ रहे हैं। ऐसी ताजगी से भरा मन आपमें अद्भुत शक्ति जगाता है। इस मौसम में अपने साथी के साथ पिकनिक का प्रोग्राम बनाकर आप भी अपने प्रेम में बेतहाशा वृद्धि कर सकते हैं।खुशगवार मौसम में सारी चिंताओं को किनारे रखकर साथ-साथ पाँच-छह घंटे गुजारना बहुत ही सही फैसला होगा। कोई भी खूबसूरत सा स्थान आप चुन सकते हैं।संगीत का इंतजाम तो जरूर करना चाहिए क्योंकि संगीत में वह शक्ति है जो सारी चिंताओं को परे रखकर अपना मीठा सुरूर सारे माहौल पर बिखेर देता है। तो बस कीजिए वीकेंड में घूमने की तैयारी और रिफ्रेश होकर लौटें अपने घर।(
वेबदुनिया फीचर डेस्क)