sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हर नए पल में जीवन संवारें

Advertiesment
हमें फॉलो करें रोमांस इश्क मोहब्बत लव प्यार मानसी
मानसी

ND
ND
हेलो दोस्तो! इस वर्ष को जाने में चंद दिन अभी बाकी हैं पर आपका पूरा ध्यान नए वर्ष की योजना और स्वागत में लगा हुआ है। यूँ तो बीते वर्ष के हर दिन की एक कहानी रही होगी पर अब उसे कौन याद करना चाहता है।

जिंदगी का यही दस्तूर है- जो बीत गया उसे भूल जाओ और जो आने वाला है उसे संवारने की सोचो। हाँ, नए को ज्यादा असरदार बनाने के लिए पुरानी गलतियाँ याद करनी ही पड़ती हैं। चाहे उन गलतियों को न करने का संकल्प पहले भी लिया गया हो।

हाँ, तो आप यही सोच रहे होंगे कि नए संकल्प के बारे में सोचने का फायदा भी क्या है। हर बार बड़ी-बड़ी बातें सोची जाती हैं पर उसका नतीजा आखिरकार क्या निकलता है, वही शून्य। पर यह सच जानते हुए भी हर कोई उत्साह से भर जाता है। शायद इसका कारण है एक छोटी-सी आशा। अपने जीवन में बेहतरी लाने का एक और मौका। अपनों को खुशी पहुँचाने की एक उम्मीद।

नए वर्ष में अपने आपको खुश रखें, इसी संकल्प से आप सबका भला कर पाएँगे। अपना स्वास्थ्य अच्छा रखें। पुरानी घटनाओं को लेकर पछताने से अच्छा है कि आने वाले समय को खुशनुमा बनाने की तैयारी करें। याद रखें जो वक्त चला गया उस पर जितना भी मातमपुर्सी की जाए उसमें फेरबदल नहीं किया जा सकता है।

इसीलिए उस पर अफसोस कर आहें भरने से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है इसलिए उसे इतिहास का हिस्सा बना डालें और सुंदर भविष्य की योजना बनाएँ। याद रखें आने वाले जीवन का हर दिन बेहद कीमती है। उस हर दिन को बहुत सोच-समझकर खर्च करें।

आने वाले वर्ष के हर एक दिन को यदि हम किसी न किसी उपलब्धि से जोड़ दें तो वह वर्ष अपने जीवन का बेहतरीन वर्ष हो जाएगा। चाहे वह उपलब्धि कितनी ही छोटी क्यों न हो। अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए ही चाहे आपने कोई कदम उठाया हो।

व्यायाम के लिए मन बनाया हो या खाने-पीने में सुधार लाया हो ये छोटी सी कोशिश भी जीवन को नया मोड़ दे सकती है। नया ज्ञान प्राप्त करना, नया संपर्क बनाना, संवादहीन बने रिश्ते में संवाद की स्थिति बनाना जैसे छोटे-छोटे प्रयास भी आपके जीवन को अनमोल बना सकते हैं। कहते हैं न कि बूँद-बूँद से घड़ा भरता है। उसी प्रकार हर छोटी-सी कोशिश भी आपको एक बड़ी कामयाबी की ओर ले जाएगी।

हमेशा अपने आप से अपेक्षा करनी चाहिए ताकि दुनिया के अनुरूप आप खुद को ढाल सकें। दूसरों से आप अच्छे व्यवहार की अपेक्षा नहीं कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि दूसरा आपको नए वर्ष में दुख नहीं पहुँचाएगा पर इससे निपटने का एक ही तरीका है कि उसे उस व्यक्ति की फितरत समझकर छोड़ देना चाहिए।

जीवन अनमोल है और हर हाल में उसका आनंद महसूस करना ही असली जीना है। हमारे ऊपर जो भी जिम्मेदारी है यदि हम उसको सही रूप से निभा पाते हैं तो खुशी होती है। जिम्मेदारियों को टालना अपने आपको दुख पहुँचाने जैसा होता है। आप कभी-कभी अपने दोस्तों की हरकत देखकर स्तब्ध से रह जाते हैं।

जिस दोस्त की बीमारी से आप सचमुच फिक्रमंद रहे हों उसका हालचाल लेते हों, हो सकता है वह आपकी तकलीफ सुनकर हँस दें। ऐसी घटना आपको हर व्यक्ति के भीतर छिपी क्रूरता व सीमा को दिखाती है। ऐसी सच्चाई से रूबरू होने के बाद उस व्यक्ति से कटने के बजाय अपनी भावना को थोड़ा व्यवहारिक रूप देने की जरूरत है।

जिनका दिल टूट चुका है वे उस घटना को भूलकर अपने जीवन में नई उमंग की तलाश करें। दूसरों को कोसने और हर समय उसको बुरा-भला कहने से अच्छा है अपने लिए नई चाहत को पहचानें। सबसे जरूरी है अपने सपनों को साकार करने की कोशिश करना।

यदि आपने अपना ध्यान पूर्णरूप से खुद पर केंद्रित किया है तो जीवन के हर क्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी। अपनी रक्षा करना सबसे जरूरी है ताकि कोई आपको ठेस न पहुँचा पाए। यदि अपने आपको संभालकर और बचाकर रखने का गुरुमंत्र सीख लिया है तो सफलता आपके कदम चूमेगी और मंजिल खुद-ब-खुद चलकर आपके पास आएगी। यह गुरुमंत्र है अपनी इज्जत करना और दूसरों को नीचा नहीं दिखाना।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi