Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

15 बातें आपके प्यार को खूबसूरत बनाए

Advertiesment
हमें फॉलो करें 15 टिप्स
संसार में सबसे सुंदर रिश्ता प्यार का होता है। पति-पत्नी दोनों एकदूजे के पूरक हैं। लेकिन बदलते दौर में दो ‍विपरीत आदतों के लोगों का साथ में रहना सचमुच मुश्किल है लेकिन अगर आप सच्चा प्यार करते हैं और चाहते हैं कि आपका खूबसूरत रिश्ता सदा बना रहे तो यह 15 टिप्स खास आपके लिए हैं-



1. एक-दूसरे से हमेशा खूब प्यार करें।

2. कभी एक-दूसरे से झूठ ना बोलें।

3. बातचीत का रास्ता सदा खुला रखें।

4. एक-दूजे के प्रति उदार और मधुर बनें।

5. जब पार्टनर 'हर्ट' करें तो सारा ध्यान उसे माफ कर देने में लगाएं।

6. कभी भी ब्रेक-अप की बात भूल कर ना करें।



7. अगर आप सॉरी कहते हैं तो आपका एटीट्यूड भी वही होना चाहिए।

8. अपने ईगो को एकतरफ रखना सीखें।

9. कभी भी 'इट्स ओके' तब तक ना कहें जब बात सच में 'ओके' ना हो...


10. अपने वर्तमान की तुलना कभी भी अतीत से ना करें।

11. अपने पास्ट को तिलांजली दें, कभी भी अपने पार्टनर से 'एक्स पार्टनर' की बात ना करें। यह सबसे ज्यादा तकलीफदेह होता है।

12. पार्टनर से लेने के बजाय देने पर ध्यान दें, चाहे वह छोटा सा गुलाब हो।


13. अपने साथी की भावनाओं का ध्यान रखें।

14. किसी भी झगड़े का अंत जल्दी से जल्दी करें उसे आगे के दिनों पर कभी ना टालें।

15. कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं होता पर अपने पार्टनर को अपने लिए हमेशा परफेक्ट मानें।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi