Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रिलेशन में इन बातों का रखें खास खयाल

इन गलतियों से आने लगती है रिश्ते में दरार

हमें फॉलो करें relationship

WD Feature Desk

Sign of Bad relationship in Hindi: कई ऐसी छोटी-छोटी बातें हैं, जो अक्सर रिश्तों में तनाव पैदा करती हैं। हमारे जीवन में ऐसे रिश्ते जो मजबूत तो होते हैं पर साथ ही कई बार उतने ही सेंसिटिव भी होते हैं। कठिन समय में साथ निभाने वाले रिश्ते भी कई बार छोटी सी बात की वजह से कमजोर पड़ने लगते हैं और अगर ध्यान न दिया जाए तो बात टूटने तक पहुँच जाति है। अक्सर जाने-अनजाने या मजाक में हम कई ऐसी बातें बोल जाते हैं, जिनका विपरीत असर हमारे रिश्तों पर पड़ता है। इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी ध्यान रखने से रिश्तों के बीच आने वाले तनाव को कम किया जा सकता है।

सीक्रेट्स रखना (Keeping secrets)
किन्हीं दो लोगों के बीच रिश्ता विश्वास पर टिका होता है रिश्तों के बीच सीक्रेट्स रखने की आदत रिश्तों के बीच कड़वाहट पैदा कर सकती है और इस कारण से धीरे-धीरे रिश्तों में तनाव बनने लगता है। रिश्ते में पार्टनर की प्राइवेसी का सम्मान करना जरूरी है, लेकिन सीक्रेट रखना अलग बात है और यह गलत भी है। अगर आप रिश्तों के बीच सीक्रेट रखने लगते हैं या बातें छुपाते हैं, तो इससे रिश्तों के बीच विश्वास घटने लगता हिया जिसकी वजह से तनाव बढ़ने लगता है।

विश्वास न करना (Not showing trust)
किसी भी रिश्ते को मजबूत रखने के लिए संबंद में विश्वास का होना बहुत जरूरी है। अगर आपको लगता हिया कि अपके पार्टनर और आपके बीच विश्वास कम हो रहा है, तो बहुत ज़रूरी है कि अपने रिश्ते को समय दें और इस बारे में खुलकर बात करें। खोया विश्वास पाने और आपसी विश्वास को मजबूत करने के तरीके भी बहुत से हो सकते हैं, जिसकी मदद से आप अपने रिश्ते को फिर से मजबूत बना सकते हैं।

परवाह न दिखाना (Not Showing care)
एक दूसरे की केयर करना किसी भी रिश्ने का आधार है। ये छोटी-छोटी आदतें हमारे रिश्तों को मजबूत बनाने में मदद करती हैं। अगर आपको लगता है कि आपके रिलेशन में केअर की कमी है और इसी वजह से रिश्तों के बीच तनाव आने लगा है तो इसे इक अलार्म की तरह समझिए। रिश्तों की मजबूती बनाए रखने के लिए आपसी केअर को महत्व दें।

मजाक में लेना (Making fun)
एक दूसरे के साथ मजाक करने से प्यार बढ़ता है और रिश्ते भी मजबूत होते हैं। लेकिन पार्टनर से मजाक करना और पार्टनर का मजाक बनना दो अलग-अलग बाते हैं।  हो सकता है आपको बार-बार या हर बात पर मजाक करने की आदत है, लेकिन आपका पार्टनर इसके लिए सहज ना हो। यह आदत अक्सर रिश्तों के बीच खटास बढ़ा देती है। इसलिए मजाक करते वक़्त अपने पार्टनर की सहमति और उसके मूड के हिसाब से बिहेव करना सही होगा।

 

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस पर मुस्लिमों को आरक्षण व संपत्ति देने का आरोप और सच