Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ये संकेत बताते हैं कि आपके रिलेशनशिप में बढ़ गई हैं गलतफहमियां, जानें इससे डील करने के तरीके

अगर आपके रिश्ते में भी गलतफहमियां बना रही हैं जगह तो देर करने से बिगड़ सकता है रिश्ता

Advertiesment
हमें फॉलो करें Relationship Advise

WD Feature Desk

Relationship Advise

Causes of Misunderstandings In Relationship: किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए दोनों पार्टनर की समान कोशिशें ज़रूरी होती हैं। कई बार वक़्त की कमी और आपसी गलतफहमियों की वजह से रिलेशनशिप खत्म होने की तादात पर आ जाता है। ऐसे में जरूरी है गलतफहमियों के समझकर उनका निदान किया जाए।
कभी-कभी लोग गलतफहमियों को ही सच्चाई मान बैठते हैं। साथ ही कोई भी बातचीत किये बिना रिश्ता खत्म भी कर देते हैं। ऐसे में उन्हें समझ नहीं आ पाता कि रिश्ते में चल रही परेशानियां गलतफहमी है या सच्चाई। इस लेख में दिए संकेतों से आप इनमें फर्क जान सकते हैं।ALSO READ: नई-नई शादी हुई है तो जरूर अपनाएं ये टिप्स, मैरिड लाइफ बन जाएगी बेहतरीन

 
जानें रिलेशनशिप में गलतफहमियां बढ़ने के संकेत- Signs of Misunderstandings In Relationship
पार्टनर की दूसरों से तुलना करना
अगर आप अपने पार्टनर की तुलना किसी और से करने लगे हैं, तो इससे भी आपके बीच  गलतफहमी बढ़ सकती है। इसके कारण आपके रिश्ते में सहजता ख़त्म हो सकती है। कमियां हर किसी में होती हैं। लेकिन यदि किसी से तुलना करके कमियों को दिखाया जाए तो ये रिश्ते में गलतफहमियों का कारण बन सकता है, जिसे समय पर सुलझाना जरूरी है

मन की बात समझने की उम्मीद रखना
कई लोग उम्मीद करते हैं कि उनका पार्टनर उन्हें बिना बोले समझें। लेकिन जब तक आप अपनी परेशानी उनसे शेयर नहीं करेंगे, तब तक उन्हें आपके मन की बात नहीं समझ आ पाएगी। इसलिए पार्टनर के बारे में कोई भी धारणा बनाने के बजाय  उनसे खुलकर बात करनी चाहिए।

पुरानी बातों पर बार-बार लड़ना
अगर आप दोनों के बीच हमेशा पुरानी बातों पर लड़ाई होती हैं, तो यह भी बढ़ती गलतफहमी का संकेत है। इसका कारण बात क्लीयर न करना या बार-बार लड़ाई टालना हो सकता है।

एक-दूसरे की इच्छाओं का सम्मान ना करना
अगर आप कुछ समय से एक-दूसरे की इच्छाओं को नजरअंदाज करने लगे हैं, तो यह भी बढ़ती गलतफहमी का संकेत होता है। इसके कारण रिश्ते में दूरियां बहुत ज्यादा बढ़ सकती है। इसलिए जितना जल्दी हो सके इसे सुलझा लेना चाहिए।

रिलेशनशिप में बढ़ती गलतफहमियों को कैसे सुलझाएँ:
सबसे पहले आपको एक-दूसरे से खुलकर बात करने की जरूरत होगी। क्योंकि जब तक आप दोनों अपनी समस्या का समाधान नहीं करेंगे, तब तक परेशानी बढ़ती रहेगी। आप किसी करीबी व्यक्ति की मदद भी ले सकते हैं, जो आपको अच्छे से समझता हो। इससे आपको रिश्ते की समस्याओं को सुलझाने में मदद मिल पाएगी। किसी रिलेशनशिप एक्सपर्ट की मदद लें। साथ ही एक-दूसरे के लिए समय जरूर निकालें।

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नई-नई शादी हुई है तो जरूर अपनाएं ये टिप्स, मैरिड लाइफ बन जाएगी बेहतरीन