Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एहसास का नाम है प्यार

Advertiesment
हमें फॉलो करें एहसास प्यार रोमांस इश्क प्रेम प्यार मोहब्बत लव
ND
ND
प्यार एक अनुभूति है, जिसे शब्दों में व्यक्त किया ही नहीं जा सकता और जो शब्दों में अभिव्यक्त हो जाए वह प्यार कैसा? दिल के तारों को छेड़ देने वाला अहसास है प्यार। तन-मन को भिगोकर एक अद्‍भुत ऊर्जा से सराबोर होने वाली फीलिंग्स है प्यार।

आपको अपने प्यार को अंजाम तक पहुँचाने के लिए कदम-कदम पर समझौते भी करने पड़ते हैं। अपने प्यार को यदि एक मिसाल बनाना चाहते हैं तो आपको इस रिश्ते के प्रति काफी गंभीर होना पड़ता है। आपके साथी के मन में आपके प्रति प्यार व विश्वास सदैव बरकरार रहे। इसके लिए काफी जतन करना पड़ते हैं।

इस कोमल अहसास को ताउम्र बरकरार रखने के लिए जीवन में कुछ मूलभूत बातों का ध्यान रखना होता है।

जो बीत गया सो बीत गया :
हमेशा बीती बातों पर बवाल खड़े करने वाले लोग कभी अपने साथी को खुश नहीं रख सकते हैं। हर व्यक्ति गलतियाँ करता है परंतु यदि वह गलती करने के बाद उसे स्वीकार कर अपने साथी से माफी माँग लें। इससे आपका प्यार निश्चित रूप से बढ़ेगा।

विश्वास बनाए रखें :
लोगों की बातों में आकर कभी अपने प्यार पर शक करने की भूल कभी ना करें। उसके प्रति अपना विश्वास हमेशा यूँ ही बरकरार रखें, जिससे कि अंतत: आपके प्यार की ही जीत हो। कुछ गलतफहमी हो तो उसे दिल में रखने के बजाय बातचीत से दूर जरूर कर लें।

साथी को सरप्राइज दें :
सरप्राइज हर व्यक्ति को पसंद है। यदि बगैर कुछ कहे कुछ ऐसी चीज मिल जाए, जिसकी हम पहले से ही चाह रखते हों तो वह सबसे बड़ा सरप्राइज होता है। रिश्ते को ऊर्जा देने व भावनाओं की अभिव्यक्ति के लिए उपहार से बेहतर कोई और चीज नहीं है।

भावनाओं को समझें :
भावनाओं और अहसास के बगैर प्यार पूरा हो ही नहीं सकता। अपनी गर्लफ्रेंड के सामने हमेशा प्रोफेशनल बनकर रहना अच्छी बात नहीं है। यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो आपको उसकी भावनाओं को समझना चाहिए। यदि आपके अंदर अपनी साथी को समझने की क्षमता व शक्ति है तो आप दोनों में कभी मतभेद नहीं होंगे।

प्यार के इस नाजुक रिश्ते को प्यार से सँवारें और अपने व्यवहार में सकारात्मक बदलाव कर अपने साथी के साथ खुश रहें।
(फीचर डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi