क्या आप एक-दूसरे की इज्जत करते हैं?
प्रस्तुति : पिंकी
अगर वास्तव में पति-पत्नी एक- दूसरे का सम्मान नहीं करते तो बहुत देर तक यह बात छुपी नहीं रहती। लोग जान ही जाते हैं कि आपकी पटरी नहीं मिलती। कैसे? इस क्विज में हिस्सा लेकर खुद ही जान जाइए। साथ ही इस बात का पता लगा लीजिए कि आप भी एक-दूसरे की इज्जत करते हैं या नहीं।१. ऑफिस में जब भी पति का फोन आ जाता है-क. आप फिक्रमंद हो जाती हैं।ख. आपका मूड खराब हो जाता है।ग. चहकने लगती हैं।२. सहकर्मियों के बीच जब भी पत्नी का जिक्र होता है-क. मुँह का स्वाद कसैला हो जाता है।ख. चुप हो जाते हैं।ग. पत्नी की याद आने लगती है।३. घर में कोई मेहमान आया है। आपके पति और मेहमान किसी बात को लेकर बहस कर रहे हैं। आप अपनी जानकारी के प्रति आश्वस्त हुए बिना ही-क. पति की बात काट देती हैं।ख. मेहमान का पक्ष लेने लगती हैं।ग. चुप रहती हैं।४. घर में पत्नी की सहेली आई है। वह उसी के साथ बैठी बातें कर रही हैं। तभी आपको (पतिदेव को) कोई चीज चाहिए, जो काफी ढूँढने के बाद भी नहीं मिल रही। ऐसे में आप-क. पत्नी को तेज आवाज देकर बुलाएँगे।ख. खुद ही ढूँढ लेने का प्रयास करेंगे।ग. नहीं मिली तो चुप रहकर पत्नी की सहेली के जाने का इंतजार करेंगे।५. आपके घर में दो फोन हैं। आप जिस फोन के पास बैठे हैं, वह अचानक बजता है। आप उठाते हैं। पता चलता है कि आपकी पत्नी का फोन है। इस पर आप-क. फोन करने वाले से कहेंगे दूसरे पर रिंग कर लें।ख. पत्नी को बुला देंगे।ग. बुला तो देंगे, पर आइंदा के लिए वॉर्निंग दे देंगे कि एक ही फोन नंबर किसी को दें। ६. किसी समारोह में जाना है-क. आप अकेले जाना चाहती हैं।ख. पति के साथ जाना चाहती हैं।ग. बच्चों के साथ जाना चाहती हैं।७. आपके पति ने कोई चीज पसंद कर ली है, पर आपको पसंद नहीं आई। इस पर-क. दुकान में ही कह देंगी सबके सामने यह नहीं लेना।ख. दुकानदार के सामने ही कह देंगी घटिया है, बेकार है।ग. पति को एक तरफ ले जाकर कहेंगी, मेरा मन यह खरीदने का नहीं करता।निष्कर्ष :यहाँ हर सवाल के लिए तीन जवाब हैं। तीन में से सिर्फ एक के लिए 5 नंबर दिए गए हैं। शेष के लिए शून्य है। यदि आप 30 से 35 के बीच अंक पाते या पाती हैं तो इसका मतलब है कि आप एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं। यदि आपके अंक 20 से 25 के बीच ही रह जाते हैं तो आप व्यावहारिक हैं और एक-दूसरे का सम्मान भी करना जानते हैं। यदि आपके अंक 15 से कम हैं तो समझना होगा कि आप एक-दूसरे का सम्मान बिलकुल नहीं करते।