sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नहीं रहना है तेरे दिल में

क्यों होती है पति-पत्नी में तकरार

Advertiesment
हमें फॉलो करें पतिपत्नी रोमांस इश्क प्रेम प्यार मोहब्बत लव
2010 में जुलाई महीने तक 300 मामले आ चुके हैं, इनमें से 27 पेंडिंग हैं बाकी को सुलझाने में काउंसलर्स कामयाब हुए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज शादी कितनी बेमानी साबित हो रही है। आपसी झगड़े और समझौता न करने के कारण पति-पत्नी के बीच का विवाद परिवार परामर्श केंद्र में पहुँचना अब मामूली बात हो गई है। परिवार परामर्श केंद्र से प्राप्त आँकड़ों के मुताबिक वर्ष 2007 में 660 मामले दर्ज हुए, इनमें 40 फीसदी को सुलझा लिया गया, पचास फीसदी मामलों को सुलझाने में काउंसलर्स नाकाम रहे, जबकि दस फीसदी पेंडिंग हैं। वर्ष 2008 में 654 आवेदन और 2009 में 664 मामले आए जिनमें से महज चालीस फीसदी पर ही समझौता हो पाया।

सुविधाओं ने किया बंधन कमजोर
ND
ND
साक्षरता की बढ़ती दर, आत्मनिर्भरता और देर रात तक घर से बाहर व सुबह देर से उठने की आदतें भी परिवार का चैन छीन रही हैं। जहाँ पति-पत्नी दोनों नौकरी करते हैं तो उनका ईगो टकराता है।

प्रेम विवाह सबसे कमजोर
काउंसलर कविता मौर्य कहती हैं कि अक्सर प्रेम विवाह में शादी के बाद आकर्षण खत्म होने लगता है और तनाव की स्थिति पैदा होने लगती है। सालों साल प्रेम के बाद परिणय सूत्र में बँधने वाले युवा जोड़ों के एक-दो साल में ही परामर्श केंद्र में आने से तो यही साबित होता है कि प्रेम विवाह ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाते।

मायके वालों का दखल
महिला थाने की सीनियर काउंसलर रीता तुली बताती हैं कि जितने केस आते हैं उनमें 40 फीसदी मामलों में मायके पक्ष का हस्तक्षेप होना मुख्‍य शिकायत है। सभी आय वर्ग के परिवारों में इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।

शराबखोरी
ऐसे मामले भी कम नहीं हैं जिनमें शराबी पति से तंग आकर पत्नियाँ महिला थाने की शरण लेने को मजबूर हो रही हैं। ज्यादातर पत्नियाँ मारपीट का शिकार भी होती हैं। वहीं पति-पत्नी में आपसी समझ में कमी, पुरुष मानसिकता और महिलाओं को मायके वालों से मिलने वाला प्रश्रय भी परिवार की खुशियाँ छीन रहा है।

केस - 1
शादी के पाँच साल होने के बाद भी दोनों एक साथ नहीं रहना चाहते। पति बेंगलुरू की एक निजी कंपनी में कार्यरत है और पत्नी मायके में रहकर ही ब्यूटी पार्लर चलाती है। पत्नी मायके में ही रहना चाहती है, ससुराल नहीं जाना चाहती।

केस -2
शादी के तीन साल चार महीने हो गए। पति मोबाइल कंपनी में काम करता था जो अब छूट गई, जिससे पत्नी अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती।

केस-3
शादी को चार साल हो गए। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। लड़की ने शादी से पहले जो सपने देखे थे वह पूरे नहीं हो सके इस बात को लेकर दोनों में आए दिन विवाद होता है वह अब अलग रहना चाहते हैं।

विवाद के पीछे कारण
* पति का दूसरी महिला से संबंध रखना
* संयुक्त परिवार में नहीं रहने के कारण
* ससुराल में हुई खटपट की खबर मायके में पहुँचाने से
* विवाह पूर्व देखे सपने पूरे नहीं होने से
* पति का शराब पीकर पत्नी की पिटाई करना आदि।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi