Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्यार सरल, अंदाज अलग

बदलें प्यार करने का अंदाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्यार
- अनिरुद्ध जोशी 'शतायु'
ND
ये...तुम्हारी मेरी बातें
हमेशा यूँ ही चलती रहे।
ये...हमारी मुलाकातें
बातें सुरों में यूँ ही पिघलती रहे
बातें गीतों में यूँ ही ढलती रहे...ये...तुम्हारी मेरी बातें... .

ये है नए दौर के नए गाने जिनके साथ बदलने लगा है प्यार करने का अंदाज भी। और क्यों न बदलें। बदलाव ही तो प्यार है। प्यार सब कुछ बदल देता है। बदलाव से जो डर गया समझो प्यार में फिसल गया...बाबूजी जरा धीरे चलना...प्यार में जरा संभलना...बड़े धोखे हैं इस राह में। प्यार को आप भारतीय या पश्चिमी तहजीब में नहीं बाँध सकते।

वाकई पुराने जमाने के प्यार और आज के जमाने के प्यार में बहुत कुछ बदलाव हो गया है, बदलाव होना चाहिए लेकिन यदि बदलाव का रूख पतन की ओर हो तो जरा डर ही लगता है...। आज का प्यार चाइना मेड की तरह हो चला है...यूज एंड थ्रो...। खैर, जब वह वक्त नहीं रहा तो यह भी कब तक रहेगा जॉनी। पहले राधा थी, फिर रीना आई और अब करीना।

बेहतर सोच में जीने वाले ये नहीं सोचते की प्यार में हमें कुछ हासिल करना है। सच्चा प्यार आज के जमाने में नहीं मिलता तो नहीं सही। कोई हमें सच्चा समझे या नहीं समझे इससे क्या फर्क पड़ता है...जीना हैं सिर्फ जीना। किसी का हमारे साथ जीने का मन करें तो यह उसकी मर्जी, नहीं करें तो यह उसका दुर्भाग्य।

क्या तुमने कभी किसी से प्यार किया? नहीं किया..। मेरी उमर के नौजवानों, दिल ना लगाना ओ दीवानों। मैंने प्यार करके, चैन खोया, नींद खोई। प्यार में चैन और नींद खोने की जरूरत नहीं। प्यार में खोने के लिए कुछ भी नहीं रहता। पाना ही पाना है।

webdunia
ND
चुरा लिया है तुमने जो दिल को, नजर नहीं चुराना सनम। बदल के तुम मेरी जिंदगानी, कहीं बदल ना जाना सनम। जिसे डर है इस बात का कि सनम कहीं बदल न जाएँ तो समझों, उसका चयन ही गलत है।

गिटार के तार बहुत ढीले हैं या फिर बहुत कसे हैं तो दोनों ही स्थितियों में नहीं बजेगी। तब जरा मध्यम मार्ग में चले। जरा उसकी सुने और कुछ अपनी भी चलाएँ। जब वह गुस्से में हो तो तुम मुस्कुराओ और जब तुम गुस्सा हो तो उसके मुस्कुराने का इंतजार करो।

कहते हैं कि प्रेमी-प्रेमिका आपस में इतने वादे-कस्में या एक-दूसरे से आशाएँ कर लेते हैं कि उसके बोझ तले ही दबकर मर जाते हैं, या फिर जब आशाएँ टूटने लगती हैं तो लगता है कि हमने जीवन में बहुत बड़ी गलती कर दी जो प्यार किया।

ज्यादातर प्रेमियों का प्यार शादी के बाद रफूचक्कर हो जाता है- यदि ऐसा था तो यह समझे कि वह प्यार नहीं बुखार था। जिस तरह नए गाने आते हैं कुछ समय तक उनका खुमार छाया रहता है फिर दूसरे नए गाने आ जाते हैं तो पुराने का खुमार उतर जाता है।

webdunia
ND
किसे कहते हैं प्यार : यह कौन जान पाया कि प्यार किसे कहते हैं जिसने किया वह जान पाया। यह भी कौन तय करेंगा कि प्यार जिसने किया वही अच्छे से व्यक्त कर पाएगा। हो सकता है कि उसने प्यार नहीं किया हो। जिस भी लड़की या लड़के से उसके संबंध हैं उसके प्रति उसके मन में प्यार हो यह जरूरी नहीं। ‍तब कैसे जाने बाबू कि प्यार किसे कहते हैं।

दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं,
वक्त गुजरता नहीं, क्या यहीं प्यार है...बोलो क्या यही प्यार है।

इश्क एक आग का दरिया है और डूब कर जाना है...फिक्र करनी हैं कि आप जिसके भी प्रेम में कूद पड़े हैं वो कहीं तुम्हें बेवकूफ तो नहीं बना या बना रही। या फिर कहीं उनका प्यार चाइना मेड तो नहीं। जरा बच के।

गिटार सा प्यार : गिटार जब बजती है तो वह यह नहीं सोचती कि मुझे इसे सुनाई देना है और इसे नहीं। उसकी आवाज की जद में जो भी आ जाता है सच मानों गिटार से प्यार किए बगैर नहीं रह सकता। जैसे झरना जब बहता है तो यह नहीं सोचता कि मुझे किसे नहाने देना है और किसे नहीं।

यदि आपने किसी से प्यार किया है तो उसके लिए गिटार बन जाओ। संगीत और गाने से अपना नाता जोड़ो। मत कहो उससे कि मैं तेरे लिए चाँद चुरा लाऊँगा। उससे भी आशा मत रखो कि वह तुम्हारे लिए दुनिया की बेहतरीन चटनी बना देगी।

अंतरात्मा की आवाज सुनें : जो सही है उसकी आँखों से पता चलता है कि वह सही है या नहीं। राइट पर्सन चुने। वे दिन गए जबकि प्यार में बह जाते थे लोग, भावुक हो जाते थे। अब तो सब कुछ सोच-समझकर करने में ही भलाई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi