Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रिमझिम मौसम में रोमांस की बूँदें

डेटिंग टिप्स फॉर रैनी सीजन

Advertiesment
हमें फॉलो करें रिमझिम मौसम
GN
झमाझम बारिश के मौसम में प्यार का मजा ही अलग है। बारिश को प्यार के लिए सबसे आदर्श मौसम माना गया है। पुराने साहित्य में सावन और बारिश में मिलन के किस्से बड़ी खूबी से पेश किए गए हैं। फिल्मों में भी बरसात के मौसम में रोमांस के दृश्य बड़ी दिलचस्पी से फिल्माए जाते हैं। आइए जानते हैं, बारिश के दिनों में रोमांस को दिलकश कैसे बनाया जाए :

1 पहली बारिश का साथ में मजा लीजिए।

2 कहीं दूर लाँग ड्राइव पर साथ में निकलें और रिमझिम फुहारों का साथ में आनंद लीजिए।

3 सुंदर अम्ब्रैला में साथ-साथ, आधे-आधे भीगें।

4 अम्ब्रैला की आड़ में एक कोमल सा किस रोमांस के लिए टॉनिक का काम करेगा।

5 तेज मुसलाधार पानी में बिना छतरी के खुलकर भीगें।

6 एक ही मग से गर्मागर्म कॉफी या चाय पीजिए।

webdunia
ND
7 अपने पार्टनर के गीले बालों में अँगुलियाँ फिराएँ।

8 बरसते मौसम की नजदीकियाँ आपको एक्साइटमेंट देंगी।

9 बारिश के बहते पानी का स्वाद साथी के गालों से लीजिए।

10 जब सुखने की बारी आए तो एक-दूजे को टॉवेल से सुखाएँ यानी आपके भीगे बालों पर उनका टॉवेल और उनके बालों में आपकी अँगुलियाँ।

11 इस बहकते मौसम में बारिश के सारे फिल्मी गाने गुनगुनाते हुए हमेशा के लिए एक हो जाएँ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi