रूठे यार को मनाने के लिए टिप्स
रूठे हो क्यों मान जाओ ना!
- विशाल मिश्रा
ये जो है हुक्म, मेरे पास न आए कोई,
इसलिए रूठ रहे हैं कि मनाए कोई - दाग़
आप एक-दूसरे से हमेशा ही प्यार करते रहें, ऐसा नहीं हो सकता। प्यार के साथ तकरार, रूठना-मनाना आदि चीजें भी चलती रहती हैं। रूठे हुए साथी को मनाने का भी अलग ही मजा है। उन्हें भी कुछ इस तरह से मनाएँ कि लंबे समय तक याद रखें कि कब वे किस बात पर वे रूठ बैठे थे और किस तरह से मान गए थे।आपके साथी के रूठने के अवसर का फायदा आप यह जानकर लगा सकते हैं कि आपके दिल में उनके लिए कितनी मोहब्बत है। क्योंकि अंदर जितनी ज्यादा होगी उतनी ही निकलकर बाहर आएगी। इसके लिए आप साम, दाम, दंड, भेद सभी नीतियों का इस्तेमाल कर सकते हैं बशर्ते सामने वाला आपसे गुस्सा हो जाए, ऐसे जुमले न आजमाएँ।ले चला जान मेरी रूठ के जाना तेरा,ऐसे आने से तो बेहतर था, न आना तेरा।आप अपनी भावनाओं को लेटर के माध्यम से उन तक भेज सकते हैं।छोटे-छोटे ढेर सारे लेटर लिखिए। क्योंकि इसके पहले तो महीनों में आप चंद ही पत्र या संदेश लिखकर उन्हें दे सके होंगे। समय नहीं मिला या ऐसा अवसर ही नहीं आया आदि-आदि बहाने आपके पास होंगे।आमतौर पर दिन में 2-4 एसएमएस तो आपने उन्हें भेजे होंगे। इस बार इतने भेजिए कि उनका पूरा इन बॉक्स आपके मैसेजेस से ही भरा हो। ईमेल के थ्रू ग्रीटिंग्स भेज दीजिए। वेबसाइट्स पर तो इनकी भरमार है कम से कम 25-30। लेकिन हाँ दिल की भाषा का ईमानदारी से इस्तेमाल करें। दिल की बात जुबाँ तक आएगी तो सामने वाले के दिल तक जरूर पहुँचेगी।दर्दे-दिल का कोई पहलू जो निकालूँ तो कहूँ,अपने रूठे हुए दिलबर को मना लूँ तो कहूँ।कीचेन्स, टैडी बीयर जैसे गिफ्ट इतने उनके हैंडबैग में भर दें कि सबसे पहले आपका गिफ्ट ही उनके हाथ में आए बाद में कोई दूसरा सामान। जहाँ वह निगाह उठाएँ आपका ही ख्याल आए।साथ में उन्हें बताते में रहें कि यह समय आपका यह समय कितना कीमती है, आज फलां बहुत जरूरी असाइनमेंट तैयार करना था लेकिन क्या करूँ उससे भी जरूरी काम (आपको मनाना) हो गया है।टॉफीज और आइसक्रीम तो उखड़े मुँह से भी खा लेंगी, दिल ही दिल में खुश होकर। कोई आपकी रोमांटिक डेट की उन्हें याद दिलाएँ और पूरी फिल्मी पटकथा की स्टाइल में सुना दें। उनके मान जाने तक आप लगे रहें इस चैलेंजिंग टास्क में। आखिर इस पर आपको जीत हासिल करनी ही है।कहा भी गया है : रूठे यार नु मना ले कमलियां रब आपै मन जाएगा।