एक बंगाली माँ और उसकी बेटी बात कर रहे थे।
लड़की को उसकी माँ ने डाँटते हुए कहा- तुम उस लड़के को मना नहीं कर सकती थीं, जब वह तुम्हारा किस ले रहा था!
लड़की (बडी मसूमियत से अपनी माँ से बोली) - माँ आप तो जानती हैं कि मुझे बंगाली भाषा नहीं आती है। फिर मैं उसे कैसे डाँटती?