Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रोमांटिक जोक्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें रोमांस
प्याले का किस!
प्रेमिका उपहार में चाय के प्याले देख कर बोली, यह क्या बेमतलब का उपहार लाए हो तुम?
प्रेमी, बेमतलब कहाँ है डार्लिंग।
सदा तुम्हारे होठों को चूमता रहेगा।

दिल चुराने की सजा!
प्रेमी, किसी ने सच कहा है कि चोरी करोगे, तो जिंदगीभर पछताओगे।
प्रेमिका, सच ही तो है, मैंने 2 साल पहले तुम्हार दिल चुराया था, अब पछता रही हूँ।

आदर्श निबंध और स्कर्ट!
निबंध को लड़कियों की स्कर्ट की तरह होना चाहिए। टीचर ने क्लास में लड़कियों को बताया।
वह कैसे मैडम?
वह इतना बड़ा हो कि सबजेक्ट को कवर कर ले और साथ ही इतना छोटा भी हो कि दिलचस्पी बनी रहे।

मच्छरों के पदचिह्न!
रमेश अपनी पत्नी के साथ पिकनिक पर गया। एक पानी के तालाब के पास पत्नी ने कहा- यह जगह बहुत सुंदर है, हमें यहीं रुकना चाहिए।
रमेश बोला- निश्चित ही। हजारों मच्छर गलत नहीं हो सकते।

स्वर्ग में शादी!
क्यों जी, स्वर्ग में शादियाँ नहीं होती? प्रेमिका ने प्रेमी से पूछा।
वहाँ भी शादियाँ होने लगें तो स्वर्ग नरक नहीं बन जाएगा। प्रेमी ने हँसकर जवाब दिया।

शादी में अड़ंगा!
एक नर्स ने डॉक्टर से पूछा, आप मुझसे इतना प्रेम करते हैं तो फिर शादी से इंकार क्यों कर रहे हैं?
डॉक्टर ने कहा, 'चाहता तो भैं भी यहीं हूँ, पर सोचता हूँ कि शादी के बाद जब मैं तुम्हें 'सिस्टर' बुलाऊँगा तो लोग क्या कहेंगे।'

उल्टी गंगा!
प्रेमी- हसीन औरत कभी किसी का पीछा नहीं करती।
प्रेमिका - क्यो?
प्रेमी- क्या तुमने कभी किसी चूहेदान को चूहे की पीछे भागते देखा है?

शिकारी का जाल
प्रेमी प्रेमिका से बोला- समझ में नहीं आता लड़कियाँ इतना फैशन क्यों करती हैं?
इतना भी नहीं जानते? अरे, जाल जितना ज्यादा खूबसूरत होता है, पंछी उतने ज्यादा फँसते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi