एक डॉक्टर महोदय अपनी पत्नी के साथ सैर करने निकले ही थे कि सामने से आती हुई एक सुंदरी ने मुस्कुराकर डॉक्टर का अभिवादन किया। डॉक्टर की पत्नी ने जल-भुनकर अपने पति से जवाब-तलब किया- 'इस महोदया को आप कैसे जानते हैं?'डॉक्टर पति- 'पेशे के सिलसिले में।'पत्नी- 'आपका पेशा या उसका?'****नकली टाँग
पति- 'जब भी मैं पिताजी की तलवार देखता हूँ तो मेरा लड़ाई पर जाने को दिल चाहता है।'
पत्नी- 'तो जाते क्यों नहीं?'
पति- 'क्या करूँ, इसके बाद तुरंत नकली टाँग की याद आ जाती है।'