Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जन्नत की हूर!

Advertiesment
हमें फॉलो करें जन्नत की हूर रोमांटिक चुटकुले जोक्स
चिंटू (मां से)- आपने कहा था कि परियों के पंख होते हैं और वह उड़ सकती हैं?
मां - हां बेटा, कहा था।
चिंटू - कल रात पापा नौकरानी से कह रहे थे कि तुम तो परी हो परी। वह कब उड़ेगी?
मां (गुस्से से)- बेटा, वह भी सुबह तक उड़ जाएगी।

अनोखा क्लेम!
बीमा कंपनी के एजेंट से एक व्यक्ति ने पूछा- यदि मैं अपनी पत्नी का बीमा कराऊं और अगले ही दिन वह मर जाए तो मुझे क्लेम में क्या मिलेगा?
बीमा एजेंट ने बड़े इत्मीनान से उत्तर दिया- जेल या फांसी।

दवा-दारू का चक्कर!
एक शराबी की पत्नी मर गई, तो उसके रिश्तेदारों ने पूछा- क्यों भाई, दवा दारू नहीं की थी क्या?
शराबी - दारू पीकर ही तो दवा दी थी!

कुत्ते की कीमत!
एक साहब ने कैमिस्ट से दवाइयां खरीदते समय कहा, ‘दवाइयों को अलग-अलग लिफाफे में रखकर उस पर ठीक से लिख देना कि कौन सी मेरी बीवी की है और कौन सी मेरे डॉगी की।
मैं नहीं चाहता कि दवाएं बदलने से मेरे डॉगी को कुछ हो जाए।'

मजबूरी का नाम...
अध्यापक (छात्रों से)- उसने आत्महत्या कर ली और उसे आत्महत्या करनी पड़ी। इन दोनो में अंतर बताओ।
छात्र - सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने और दूसरे से उसके विवाहित होने का पता चलता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi