Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विवाह का वादा करना छोड़ दिया (रोमांटिक चुटकुले)

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रेमी प्रेमिका जोक्स रोमांटिक चुटकुले
एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी से कहा- 'यदि मैं तुमसे विवाह करने का वायदा कर लूं तो क्या तुम सिगरेट ‍पीना छोड़ दोगे!'
प्रेमी ने जवाब दिया- 'बिलकुल छोड़ दूंगा।'
प्रेमिका ने फिर पूछा- 'शराब पीना छोड़ दोगे?'
प्रेमी ने जवाब दिया- 'हां, वह भी छोड़ दूंगा।'
प्रेमिका ने फिर पूछा- 'क्या क्लब जाना भी छोड़ दोगे?'
प्रेमी ने कहा- 'हां, छोड़ दूंगा।'
प्रेमिका ने फिर पूछा- 'और क्या-क्या छोड़ने की सोच रहे हो?'
प्रेमी ने जवाब दिया- 'तुमसे विवाह करने का वायदा।'

पत्नी का श
एक पति-पत्नी एक स्टोर में कपड़ा खरीदने के लिए गए थे। पत्नी कोई दूसरी चीज खरीदने के लिए किसी दूसरे विभाग में चली गई। पति महाशय बड़ी देर तक इंतजार करते रहे, पर पत्नी नहीं आई। आखिर, उन्होंने परेशान होकर मैनेजर से पूछा- 'ओह, बड़ी देर हो गई। न जाने वह कहां चली गई।'
मैनेजर ने जवाब दिया- 'घबराइए नहीं मेहरबान! आप स्टोर के किसी सेल्स गर्ल्स से हंस-हंसकर बातें कीजिए, आपकी पत्नी दौड़कर आपके पास आ जाएगी।'

पत्नी का टेलीफो
मुकेश ने अपने मित्र सुरेश से कहा- 'मैं जब भी देखता हूं, तब तुम्हारी पत्नी को रसोईघर में ही पाता हूं। जरूर वे पाकशास्त्र में बड़ी प्रवीण होंगी।'
सुरेश ने उत्तर दिया- 'शायद, तुम्हें पता नहीं कि हमारा टेलीफोन रसोईघर में ही लगा है।'

एक पत्नी साहिबा अपने पति से नई साड़ी के लिए जिद कर रही थीं।
पति ने जवाब दिया- 'अरे भाग्यवान, तुम्हार अलमारी तो साड़ियों से भरी हूई है। नई साड़ी खरीदकर क्यों पैसा बर्बाद किया जाए?
'पत्नी ने मचलते हुए कहा- 'पर उन सभी सा‍ड़ियों को तो मुहल्ले वालों ने देख लिया है।'
पति ने जवाब दिया- 'अच्‍छा, तो फिर चलो, मुहल्ले को ही बदल लेते हैं।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi