गलतफहमी
महिला- 'मेरे पति की खास विशेषता यह है कि वे खराब से खराब चीज की भी खूब बढ़ा-चढ़ाकर प्रशंसा किया करते हैं। पड़ोसन- 'ठीक कह रही हो बहन, तभी वे तुम्हारी तारीफों के पुल बाँधा करते हैं।
कमजोर याददाश्त
'मम्मी, शिमला में जो लड़का मिला था, उसका नाम क्या था?'
'कौनसा लड़का बेटी?'
'वही, जिसके बारे में मैंने कहा था कि मैं उसके बिना जिंदा नहीं रह सकती।'
झटपट शादी...
रामप्रसाद- 'विजय, तुम शादी न करने की कसम खाए बैठे थे। तुम शादी के विरुद्ध रहे हो, फिर झटपट शादी कैसे कर डाली?'
विजय- 'यार, मुझे बिलकुल अपने विचारों की लड़की मिल गई। वह भी शादी के खिलाफ थी।
हड़बड़ी में गड़बड़ी
एक बार अलस्सुबह दूधवाले ने एक सज्जन के घर का दरवाजा खटखटाया। जोर-जोर से दरवाजा खटखटाने के कारण हड़बड़ाहट में उठे सज्जन ने पलंग के पास ही रखी अपनी पत्नी की शॉल को ओढ़ा और दूध लेने के लिए दरवाजा खोला। दूधवाले ने उस सज्जन को पहले तो अपने पास खींचकर बाहों में भर कर दो-चार चुंबन दे डाले और फिर दूध देकर चला गया। जब पत्नी सोकर उठी तो सज्जन महाशय ने कहा, 'आज सुबह दूधवाले ने धोखे से मुझे ही चूम लिया। शायद उसे लगा कि तुम हो।'
गजब की नारी
एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को नई साड़ी देते हुए बोला, यह वही साड़ी है, जिसे माधुरी दीक्षित ने 'हम आपके हैं कौन' में पहनी थी। यह सुनकर प्रेमिका ने साड़ी को परे हटाते हुए बोली, 'धत् ! मैं किसी की उतारी हुई साड़ी नहीं पहनूँगी।
मौनव्रत!
मोहन अपने दोस्त से- क्या बात है, आजकल तुम्हारी प्रेमिका अक्सर चुप रहती हैं?
दोस्त- दरअसल एक दिन जब हम दोनों फोटो खिंचवा रहे थे, तो फोटोग्राफर ने मेरी प्रेमिका को कह दिया कि जब आप चुप रहती हैं, तो एकदम करिश्मा कपूर की तरह लगती हैं।
हमराज!
प्रिय! अगर मैंने तुमसे शादी कर ली, तो मेरी नौकरी चली जाएगी। प्रेमी ने प्रेमिका से कहा। नहीं जाएगी। हम अपनी शादी की बात गुप्त रखेंगे।
लेकिन जब बच्चा होगा, तब?
तब क्या?
हम सिर्फ अपने बच्चे को बता देंगे कि हमने शादी की है।