Select Your Language
कोकोनट मॉकटेल
सामग्री : नारियल पानी (चिल्ड) 200 मिली लीटर, नींबू आधा, शक्कर का शीरा पांच मिली लीटर, शहद पांच मिली लीटर, 4-5 पुदीना पत्ता, तीन बर्फ के टुकड़े (वैकल्पिक)। विधि : सर्वप्रथम ब्लैंडर में नींबू का रस, शीरा, शहद, बर्फ और पुदीना पत्ता मिला कर महीन कर लें। फिर नारियल पानी मिलाकर ब्लैंड कर लें। अब गिलासों में डालकर ऊपर से बर्फ के टुकड़े डालें और ठंडा-ठंडा कोकोनट मॉकटेल सर्व करें।