सामग्री :
एक कप कद्दूकस किए हुए गाजर, 1 चम्मच मक्खन, आधा चम्मच सरसों पावडर, स्वाद अनुसार नमक।
विधि :
सरसों पावडर में कुछ बूंद पानी की मिलाएँ। 5 मिनट बाद उसमें मक्खन, गाजर और नमक मिला दें।
अब इसे सेंडविच के साथ चटनी या सॉस के रूप में उपयोग करें।