Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सूखे धनिए का पना-शर्बत

Advertiesment
हमें फॉलो करें समर वेकेशन रेसिपी
FILE

सामग्री :
50 ग्राम सूखा धनिया, 100-125 ग्राम शक्कर की चाशनी, पाव चम्मच इलायची पावडर, आइस क्यूब व पानी आवश्यकतानुसार।

विधि :
सर्वप्रथम सूखे धनिया को बारीक पीसकर कपड़े से छान लें। तत्पश्चात इस छने धनिए में शक्कर की चाशनी और इलायची पावडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं तथा मिट्टी के नए पात्र में डालकर करीब चार से छ: घंटे तक रखें।

तत्पश्चात इसे एयरटाइट बोतल में भर कर रख दें। जब भी उपयोग में लाना हो तो एक गिलास पानी में एक-से डेढ़ चम्मच शरबत मिलाएं और आइस क्यूब डालकर पिएं। इलायची से सुगंधित यह शीतल पेय पीने से पित्त बाधा, शरीर की जलन, आंखों की जलन आदि कम करके शरीर को ठंडक पहुंचाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi