विधि : सबसे पहले रवा छानकर उसमें नमक व दही डालकर गाढ़ा घोल तैयार कर लीजिए। जरूरत लगे तो थोड़ा-सा पानी डाल सकते हैं। मूंग, प्याज, टमाटर व हरी मिर्च बारीक काटकर उस मिश्रण में मिलाएं। उसमें हरा धनिया व जीरा डालकर मिक्स कर लें।
अप्पे पॉट में थोड़ा-सा तेल लगाइए और उसमें यह घोल थोड़ा-थोड़ा डालिए और अप्पे को चारों तरफ से सेक लें। सॉस के साथ गरमा-गरम स्पाउटेड रवा अप्पे को परोसें।