Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मल्लिका शेरावत ने ओम पुरी का उड़ाया मजाक

Advertiesment
हमें फॉलो करें मल्लिका शेरावत
मल्लिका शेरावत ने ओम पुरी के साथ 'डर्टी पॉलिटिक्सि' में अभिनय किया है जो 13 फरवरी को प्रदर्शित हो रही है। फिल्म का निर्देशन केसी बोकाड़िया ने किया है जिन्होंने अस्सी और नब्बे के दशक में कई सफल फिल्में बनाईं। फिल्मों की कहानी और प्रस्तुतिकरण में आए बदलाव के साथ केसी बोकाड़िया नहीं चल पाए और पिछले कुछ वर्षों से उनके बैनर ने कोई सफल फिल्म नहीं दी है। डर्टी पॉलिटिक्स को लेकर वे चर्चाओं में है और उम्मीद कर रहे हैं कि यह फिल्म उनके गौरवशाली अतीत को लौटाएगी। 
फिल्म का प्रमोशन जमकर किया जा रहा है और टीम पहुंची 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सेट पर। हंसी-मजाक के दौर में कई बार इंसान बहक कर ऐसी बात बोल जाता है कि सामने वाले को चुभ जाती है। मल्लिका ने मुंह खोला और उनके शब्दों के तीर से ओमपुरी आहत हो गए। उन्हें मल्लिका की बात अपमानजनक लगी। 
 
मल्लिका ने क्या कहा, उसके पहले ये जान लीजिए कि फिल्म में ओमपुरी और मल्लिका के बीच एक अंतरंग सीन है।
क्या कहा मल्लिका ने... अगले पेज पर... 

तो इस सीन की चर्चा निकली और मल्लिका ने कहा कि ओम पुरी को इस सीन को करने के पहले कम से कम अपने बालों को डाय करना था। मल्लिका ने यह बोला और ओम भड़क गए। 
 
मल्लिका को अहसास हुआ कि वे गलत बोल गई हैं, लेकिन मुंह से छूटी बात भला लौटती है क्या? माफी मांग मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई, लेकिन ओमपुरी ने अब तक माफ नहीं किया है। तब से दोनों के रिश्तों पर बर्फ जम गई है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi