श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म 'एबीसीडी 2' जल्दी ही रिलीज होने वाली है। श्रद्धा कपूर इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं। खासकर उन्हें इस फिल्म का गाना 'नाच मेरी जान...' बहुत पसंद हैं।
यह गाना श्रद्धा के दिल के बहुत करीब है। श्रद्धा की मानें तो यह गाना उनके लिए किसी याद को ताजा करने जैसा है।
इस गाने को लॉस वेगास में शूट किया गया है। साथ ही इस गाने में उनके साथ फिल्म की पूरी कास्ट नजर आई है। वीडियो में पूरी कास्ट लॉस वेगास में घूमती व एक-दूसरे के साथ मस्ती करती नजर आ रही है।
इस गाने को करने से पूरी कास्ट एक फैमिली की तरह नजर आने लगी जिसके चलते अब यह श्रद्धा के लिए एक याद बन गई है।