Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MP में पत्रकार पर बुरी तरह भड़के अखिलेश यादव, जानिए क्‍या है मामला...

हमें फॉलो करें Akhilesh Yadav
, शुक्रवार, 10 नवंबर 2023 (18:45 IST)
Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में गुरुवार को अपने प्रत्याशी के समर्थन में उतरे समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव उस समय अचानक एक पत्रकार पर भड़क गए जब उसने टोंटी चोरी से संबंधित सवाल पूछ लिया। इस दौरान उन्होंने पत्रकार को भाजपा का एजेंट तक कह दिया। हंगामे मचने पर पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

खबरों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इन दिनों मध्य प्रदेश में सपा उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं। इसी दौरान एक पत्रकार के सवाल में 'टोंटी चोर' शब्द सुनते ही वे भड़क गए। उन्होंने पत्रकार को भाजपा का एजेंट तक कह दिया और फिर समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर पत्रकार को अपराधी लिखते हुए कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस इस अपराधी की जांच करे।

सपा के इस ट्वीट के बाद हंगामा मचा तो मध्य प्रदेश पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। अखिलेश पन्ना जिले की अजयगढ़ विधानसभा के चुनाव मैदान में उतारे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र पाल वर्मा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने यहां पहुंचे थे।

पत्रकार ने पूछा योगी आदित्यनाथ आपको टोंटी चोर क्यों कहते हैं, आपका क्या कहना है इस पर? इतना सुनते ही अखिलेश आग बबूला हो गए और पत्रकार से कहने लगे तुम भाजपा के एजेंट हो बेटा, इतना महंगा रेबोन का चश्मा पहने हो तुम पत्रकार नहीं हो। उन्होंने फिर उसका नाम पूछा और जैसे ही उसने अपना नाम नूर काजी बताया तो कहने लगे क्‍या ये भाषा है मुसलमान की।

बाद में इस पूरे मामले पर पत्रकार ने कहा कि मैं पत्रकार हूं और मुझे भी मेरे अधिकार और दायित्व पता हैं। उसने कहा मेरे ऊपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं। मेरे मामा दुबई में व्यापार करते थे वे मेरे लिए रेबोन का चश्मा भेजते थे, वो पहनता हूं। मैंने कुछ गलत किया हो तो पुलिस मेरी जांच करा ले। मैं सहयोग के लिए तैयार हूं। मुझे अपराधी कहना गलत है।

इस मामले को लेकर सपा के प्रवक्‍ता फखरुल हसन चांद ने अखिलेश यादव की सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर डाली है। उन्‍होंने कहा कि मध्‍य प्रदेश में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान यह शख्‍स (पत्रकार नूर काजी) अखिलेश के करीब आने की कोशिश कर रहा था। यह उनकी सुरक्षा में भारी चूक है। गौरतलब है कि अखिलेश यादव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Edited By : Chetan Gour 

5
Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में भाजपा शनिवार को जारी करेगी अपना घोषणा पत्र, जेपी नड्डा करेंगे संकल्प पत्र का विमोचन