Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सारे सट्टा बाजार बता रहे MP में इस पार्टी को बहुमत, जानें BJP या Congress किसका पलड़ा भारी?

हमें फॉलो करें Satta bazar
, शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 (19:15 IST)
MP election and Satta Bazaar : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के मतदान के बाद उम्मीदवारों की किस्‍मत का फैसला 3 दिसंबर को होगा, जब चुनाव परिणाम आएंगे। कौन कहां से जीतेगा, कौन हारेगा? किसकी बनेगी सरकार, कौन होगा मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री? इसको लेकर प्रदेशभर में चर्चाओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में देश के प्रमुख फलौदी सट्टा बाजार पर भी देश की निगाहें टीकी हुई है।

इसके साथ ही देश के कई प्रमुख सट्टा बाजार अपने-अपने आंकड़े पेश कर रहे हैं, सट्टा बाजार से हालांकि दोनों दलों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं, लेकिन ज्‍यादातर सट्टा बाजारों में कांग्रेस को बढ़त बताई जा रही है।

इन सट्टा बाजारों की चुनाव पर नजर : देश के फलौदी सट्टा बाजार से लेकर पालनपुर सट्टा बाजार, करनाल सट्टा बाजार, बोहरी सट्टा बाजार, बेलगाम सट्टा बाजार, कोलकाता सट्टा बाजार बता रहे हैं कि मध्‍यप्रदेश में कांग्रेस को भाजपा से ज्‍यादा सीटें मिल रही हैं।

क्‍या कांग्रेस बनाएगी सरकार : वर्ल्ड कप हाथ से जाने के बाद से फलौदी सट्टा बाजार के अनुमान बदल गए है। सट्टा बाजार के ताजा अनुमान के मुताबिक मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रही है। सट्टा बाजार मध्यप्रदेश में कांग्रेस को 114 से 116 सीटें मिलने की उम्मीद जता रहा है। वही बीजेपी को 110 से 112 सीटों पर सिमट रही हैं। इसी तरह पालनपुर सट्टा बाजार, करनाल सट्टा बाजार, बोहरी सट्टा बाजार, बेलगाम सट्टा बाजार और कोलकाता सट्टा बाजार भी एमपी में कांग्रेस को जिताने का दावा कर रहे हैं। हालांकि सट्टा बाजार भले ही एमपी में भाजपा को कम सीटें दे रहा है, लेकिन बीजेपी की सरकार बनने की प्रबल संभावनाएं भी मानी जा रही है।

कांग्रेस और भाजपा का भाव : मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस की सरकार बनने और नहीं बनने को लेकर सट्टा बाजार ने भाव निर्धारित किये हैं। बाजार के मुताबिक मध्यप्रदेश में कांग्रेस 75 पैसे, भाजपा 1.25 पैसे भाव घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 85 पैसे, भाजपा का भाव 1.15 पैसे निर्धारित किया है।

कितना सटीक है सट्टा बाजार : अब सवाल उठता है कि सट्टा बाजार की सटीकता कितनी है। तो बता दें कि इसी साल कर्नाटक के चुनाव हुए थे। जिसमें फलोदी सट्टा बाजार ने अनुमान लगाया था। सट्टा बाजार ने कर्नाटक में कांग्रेस को 137 और भाजपा को 55 सीटें दी थी। परिणाम में कांग्रेस को 136 और भाजपा को 66 सीटें मिली। फलोदी का यह आकलन करीब करीब ठीक रहा। इससे पहले फलोदी सट्टा बाजार ने गुजरात में भी भाजपा सरकार की वापसी का अनुमान लगाया था, जो सही साबित हुआ। हिमाचल में कांटे की टक्कर के बीच फलोदी बाजार में कांग्रेस की जीत बताई थी और हुआ भी यही।

हॉट सीट पर सबकी नजरें : मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प नजर आ रहा है। क्योंकि यहां से बीजेपी ने नरेंद्र सिंह तोमर को प्रत्याशी बनाकर सीट को हॉट बना दिया था। कांग्रेस ने स्थानीय विधायक रविंद्र सिंह तोमर को ही प्रत्याशी बनाया। जबकि बसपा की तरफ से लड़े बलवीर दंडोतिया यहां किंगमेकर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। ऐसे में सबको दिमनी सीट के नतीजों का भी बेसब्री से इंतजार है। फलौदी बजार ने नरेंद्र सिंह तोमर को भले ही थोड़ी राहत दे दी हो, लेकिन राजनीतिक जानकार इस सीट को अभी भी फंसा हुआ मान रहे हैं।

अब सट्टा बाजार के अनुमानों पर छोटे से लेकर दिग्‍गज नेताओं की धड़कनें तो बढ़ गई हैं, लेकिन बावजूद इसके मध्‍यप्रदेश का चुनावी परिणाम का ऊंट किस करवट बैठेगा, यह तो 3 दिसंबर को मतगणना के बाद ही पता चल सकेगा।
Edited By : Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेलंगाना में राजनाथ ने KCR पर साधा निशाना, बोले- BRS सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला