Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सीएम शिवराज ने 4.60 लाख बच्चों के खाते में डाले 207 करोड़, चुनाव से पहले 'साइकिल' का तोहफा

Advertiesment
हमें फॉलो करें shivraj singh chauhan
, शुक्रवार, 18 अगस्त 2023 (08:15 IST)
Madhya Pradesh news : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक सरकारी योजना के तहत साइकिल खरीदने के लिए प्रदेश के 4.60 लाख स्कूली बच्चों के बैंक खातों में 207 करोड़ रुपए की राशि ऑनलाइन अंतरित की। मध्यप्रदेश चुनाव से पहले इसे शिवराज सिंह चौहान का स्कूली बच्चों को बड़ा तोहफा माना जा रहा है।

एक सरकारी योजना के तहत प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग प्रत्येक छात्र को साइकिल खरीदने के लिए 4,500 रुपए प्रदान करता है। इस योजना से 73 लाख से अधिक छात्र लाभान्वित हुए हैं।
 
चौहान ने कहा कि बच्चों, आपके 'मामा' यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास करेंगे कि आपको शिक्षा प्राप्त करने और अपने सपनों को साकार करने में कोई समस्या न हो। स्कूली बच्चों का उज्ज्वल भविष्य राज्य का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करेगा। यह मेरा मिशन है।
 
उन्होंने कहा कि 12वीं कक्षा में 75% अंक लाने वाले बेटे-बेटियों को हम लैपटॉप तो देते ही हैं, अब 12वीं में अपने स्कूल में टॉप करने वाले बेटा-बेटी को स्कूटी दी जायेगी।
 
मुख्यमंत्री ने भोपाल के बरखेड़ा क्षेत्र में 'सीएम राइज शासकीय महात्मा गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल' की आधारशिला भी रखी। स्कूल का निर्माण 81.12 करोड़ रुपये की लागत से होगा और यह प्रदेश में अपनी तरह का सबसे बड़ा स्कूल होगा।
 
राज्य सरकार विश्व स्तरीय शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए 9,200 'सीएम राइज' स्कूल बनाने की योजना बना रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मालवा-निमाड़ की 66 में से 11 सीटों के उम्मीदवार घोषित किए भाजपा ने