Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इजराइल-हमास जंग की MP चुनाव में एंट्री, फिलिस्तीन के समर्थन में कांग्रेस के प्रस्ताव पर बिफरी BJP, कहा कांग्रेस का हाथ जिहादियों के साथ

हमें फॉलो करें इजराइल-हमास जंग की MP चुनाव में एंट्री, फिलिस्तीन के समर्थन में कांग्रेस के प्रस्ताव पर बिफरी BJP, कहा कांग्रेस का हाथ जिहादियों के साथ
webdunia

विकास सिंह

, मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023 (15:52 IST)
भोपाल। इजराइल-हमास की जंग की मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में एंट्री हो गई है। सोमवार को दिल्ली में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रस्ताव पास कराने को लेकर मध्यप्रदेश भाजपा हमलावर हो गई है। मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की वर्किंग कमिटी की मीटिंग में इजराइल पर हुए हमले की निंदा करने की जगह एक प्रस्ताव पास कर के सिद्ध किया है कि कांग्रेस का हाथ जिहादियों के साथ है।

कांग्रेस के घेरते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से आतंकवाद, नक्सलवाद और देश विरोधी ताकतों के साथ खड़े होने में अपनी भूमिका निभाई है।  उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि कांग्रेस देश विरोधी ताकतों के साथ खड़ी है। इजराइल की मुद्दें पर भारत के आधिकारिक पक्ष के विरुद्ध कांग्रेस का स्टैंड दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसा कर कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति की सभी हदें पार कर दी है।
  
webdunia

पूरे मुद्दें पर राहुल गांधी को घेरते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी देश को बदनाम करने का काम दुनिया में करते है। कांग्रेस ने हमेशा से आतंकवादियों का साथ दिया है। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने पीएफआई का समर्थन किया वहीं सिमी जैसे संगठन को समर्थन देने का काम किया है।

वीडी शर्मा ने कहा कि देश पर हमला करने वालो को कांग्रेस नेता प्यार की नज़रों से देखते है। दिग्विजय सिंह ऐसे आतंकवादियों को गले मिलने जाते है वहीं राहुल गांधी टुकड़े-टुकड़े गैंग को समर्थन करते हुए उनसे गले मिलते है।वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह हिंदू विरोधी राजनीति के देश के सबसे बड़ा ब्रांड एंबेसेडर है। हिंदू और हिंदुत्व का विरोध हमेशा से कांग्रेस करती आई  है।

क्या है पूरा मामला?- इजराइल और हमास के बीच छिड़े भीषण युद्ध के बीच कांग्रेस कार्य समिति (CWC) में एक प्रस्‍ताव पारित हुआ। इस प्रस्‍ताव में फिलिस्‍तीनियों की जमीन, स्‍वशासन और आत्‍म सम्‍मान के साथ जीवन के अधिकारों का समर्थन किया गया। प्रस्‍ताव के सातवें और आखिरी बिंदु में सीडब्‍ल्‍यूसी ने तुरंत युद्धविराम और वर्तमान संघर्ष को जन्‍म देने वाले अपरिहार्य मुद्दों सहित सभी लंबित मुद्दों पर बातचीत शुरू करने का आह्वान किया है। खास बात यह है कि प्रस्‍ताव में इजरायल और उस पर हमले को जिक्र नहीं है। कांग्रेस का रुख भारत सरकार के आधिकारिक पक्ष से अलग है। सरकार ने इस मुद्दे पर इजरायल के साथ खड़े होने की बात कही है। इजरायल पर हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हमास के हमलों की कड़े शब्‍दों में आलोचना की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

OBC और आदिवासी अफसरों को लेकर क्या है राहुल गांधी का कैलकुलेशन?