Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चुनावों की घोषणा के साथ ही नड्डा ने पांचों राज्यों में BJP की सरकार बनने का किया दावा

हमें फॉलो करें jp nadda bjp
नई दिल्ली , सोमवार, 9 अक्टूबर 2023 (15:27 IST)
Assembly Elections: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने की निर्वाचन आयोग (Election Commission) की घोषणा का सोमवार को स्वागत किया और दावा किया कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में सभी राज्यों में बड़े बहुमत से सरकार बनाएगी।
 
आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद उन्होंने 'एक्स' पर किए एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा भारी बहुमत से सभी राज्यों में सरकार बनाएगी और आगामी 5 वर्षों के लिए जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कटिबद्ध भाव से काम करेगी।
 
निर्वाचन आयोग ने सोमवार को 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए 1 चरण में क्रमश: 17 नवंबर, 23 नवंबर, 30 नवंबर तथा 7 नवंबर को मतदान होगा जबकि छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में 7 एवं 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।
 
इन पांचों राज्यों में 3 दिसंबर को मतगणना होगी। इन चुनावों में करीब 16 करोड़ मतदाता मतदान करने के पात्र होंगे, जो कि देश के कुल मतदाताओं का 6ठा हिस्सा है। लोकसभा चुनावों से पहले ये विधानसभा चुनावों की आखिरी श्रृंखला होगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Rajasthan : हर बार सत्ता बदलने का 'रिवाज' कायम रहेगा या कांग्रेस फिर से काबिज होगी?