Death of polling employee : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव ड्यूटी में लगे राज्य सरकार के 55 वर्षीय एक कर्मचारी की गुरुवार को बैतूल शहर में सीने में दर्द के बाद मौत हो गई। एसडीएम ने बताया कि पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार के सदस्यों को उनके निधन के बारे में सूचित कर दिया गया है।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव शुक्रवार को होंगे। मुलताई की सब डिविजनल मजिस्ट्रेट तृप्ति पटेरिया ने बताया कि मध्यप्रदेश स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में चौकीदार के रूप में कार्यरत और लड़कियों के स्कूल में बूथ नंबर 123 पर चुनाव ड्यूटी पर तैनात भीमराव को सीने में दर्द हुआ।
एसडीएम ने बताया कि पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। भीमराव के परिवार के सदस्यों को उनके निधन के बारे में सूचित कर दिया गया है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार सुबह सात बजे शुरू होगा। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
इस बीच मध्य प्रदेश में मतदान केंद्रों पर चुनाव कर्मी पहुंचने लगे हैं। राज्यभर में 64,523 मतदान केंद्र हैं। इन कर्मियों को ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) से जोड़ा गया है और उनकी गतिविधियों की निगरानी राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा की जा रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour